Good relationship is the success mantra of every successful work/business/profession/job

अगर आप किसी भी work/business/profession /job में Success होना चाहते हैं तो बताना चाहूंगा कि आप अपने Relationship पर कार्य करें और existing Relationship में सुधार करें और नए Relationship बनाएं जो आपके कार्य क्षेत्र से रिलेटेड हो |

उदाहरण के लिए अगर आप जॉब करते हैं, तो आप अपने मैनेजर वह अपने colleague से अच्छे संबंध स्थापित करें|

 जिससे आपको अपने जॉब में अच्छी प्रोग्रेस मिलेगी अगर आपके मैनेजर से अच्छे Relationship है, तो आपका प्रोफेशन परफॉर्मेंस टैलेंट थोड़ा बहुत ऊपर नीचे है तो भी चल जाता है|

 अगर आपके मैनेजर के साथ अच्छे Relationship नहीं है तो आप कितना भी अच्छा परफॉर्म कर लो या फिर कितना भी अच्छा टैलेंट हो आपका Relationship आपकी Growth में बाधा बनेगा चापलूसी की बात नहीं कर रहा हूं |

अगर किसी कंपनी में फायरिंग, Appraisal, Promotion होती है तो मैनेजर के साथ Relationship  base पर  decide होता है |

आपको अपने काम के साथ Relationship अच्छे करने पर काम करना चाहिए, जो आपको आगे ले जाएगा और आपका भविष्य अच्छा बनाएगा

अगर आप बिजनेस में है तो आपके जितने अच्छे अमीर लोग वह अच्छे बुद्धिमान, जीनियस, व्यक्तियों के साथ संबंध होंगे ,आपका बिजनेस उतना ही ज्यादा Successful होगा क्योंकि Business Success होने का Direct Relation आपके सहयोगियों से  संबंध रखता है|

इसको अच्छी तरह हम लेटेस्ट उदाहरण मुकेश अंबानी के बेटे की शादी से समझते हैं|

 मुकेश अंबानी जी देशविदेश के सभी top businessman, celebrities, politician, artist, socialist, educators, youtubers, social media influencer, spiritual gurus, scientist, actors, actress, राजनायक आदि सभी क्षेत्र के टॉप लोगों को बुलाना व उनका सम्मान करना व उनको समय देना और पैसा खर्च करना सभी का उद्देश्य एक ही था की future generation/ present generation के साथ अच्छे Relationship स्थापित किए जाएं, जिससे future generation/ present generation किसी को भी Business में कोई Problem ना हो|

 इस शादी में बहुत सारे ऐसे लोग आए थे जिनका Business मुकेश अंबानी Direct काम इंडिया में संभालते  हैं और सबसे बड़ी बात देश विदेश की Print Media, Electric Media, Social Media, YouTube पर उसको इतनी Publicity मिली, जो शायद जितना पैसा शादी में पैसा खर्च किया उससे ज्यादा पैसा इतनी Publicity करने में लग जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *