इंडिया के टॉप Top Rechest  People अपने बच्चों को विदेश पढ़ने के लिए क्यों भेजते हैं वह अपने बच्चों को US के टॉप कॉलेज यूनिवर्सिटी में इसलिए पढ़ाते हैं क्योंकि वहां पर सभी देशों के Rechest  लोगों के बच्चे पढ़ने आते हैं और सारे बच्चे जब एक साथ पढ़ाई करते हैं तो दोस्त बन जाते हैं, जब वह बड़े होकर Business संभालते हैं तो एक दूसरे से बात करना Business Partnership करना बहुत आसान हो जाता है, जैसे Bill get के बच्चों को इंडिया में कोई Business स्थापित करना है, तो मुकेश अंबानी के बच्चों से बात करेगा और जब मुकेश अंबानी के बच्चे को US में Business करना है तो Bill get के बच्चे से बात करेगा और यह कार्य बहुत आसान हो जाता है क्योंकि दोनों एक ही यूनिवर्सिटी कॉलेज में पड़े हैं और फ्रेंड है|

 नहीं तो हमारे भारत देश में अच्छे Colleges IIT व IIM दुनिया के टॉप कॉलेज यूनिवर्सिटी से बहुत काफी अच्छे हैं|

 पर फर्क इतना है कि हमारे भारत देश में बाहर के टॉप देश के बच्चे पढ़ने नहीं आते हैं|

अगर विदेश से पढ़ने बच्चे आते हैं तो हमारे पड़ोसी देश वह मित्र देश वह अफ्रीका देशों से ही आते हैं|

अगर top colleges में पड़े हुए बच्चे किसी दूसरे owner की company में CEO, COO, CTO आदि बड़ी post  पर जाते हैं जब भी यह colleges friends होने के नाते business transaction करना व  business partnership करना बहुत आसान काम हो जाता है इसीलिए 12th तक इंडियन स्कूल में जहां पर अच्छे संस्कारों के साथ पढ़ाई  होती है और 12th के बाद higher education के लिए हम अपनी capacity और budget के हिसाब से India और विश्व के Top Colleges में अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेज सकते हैं जिसमें उनका भविष्य उज्जवल हो।

उदाहरण के लिए मैं अपना Example लेता हूं कि मैं IIT से पड़ा होने के कारण ज्यादातर दोस्त IITian ही है और हमें एक दूसरे को Financial Need, Professional Need, business need, prasasnik need या फिर कोई Court Related etc. कार्य होते हैं तो हम एक दूसरे को Easily Support करते हैं और एक दूसरे को आगे बढ़ाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *