अगर आप अमीर बनना चाहते हो तो समाज की एक common समस्या को हल करो

इसके पहले किसी और ने हल नहीं की हो अगर किसी व्यक्ति या समूह अमीर बनने की सोच रहा है तो उसे सबसे पहले यह सोचना चाहिए कि समाज में ऐसी कौन-कौन सी समस्याएं हैं जो समाज का ज्यादातर वर्ग उनसे दैनिक जीवन में जूझ रहा है और उन समस्याओं को लिखकर फिर यह पता करो कौन-कौन सी समस्याएं हैं जिनका समाधान उपलब्ध नहीं है और फिर सोचें और आप अपनी रुचि व साधन व क्षमता के हिसाब से कोई समस्या का चुनाव करें और उसको हल करें तो सब आपके समाधान के द्वारा या आपके product व सेवा व service के द्वारा समाज के लोगों का भला होगा तो लोग स्वत: ही आपको भुगतान करेंगे और धीरे-धीरे कुछ ही वर्षों में आप अमीर वह पैसे वाले व्यक्ति वह संस्था बन जाओगे|

उदाहरण के लिए कुछ ही साल पहले एक समस्या प्रकट हुई कि लोग 10 – 20 वी मंजिल पर रहते हैं और लोगों को ऊपर नीचे आने मैं काफी समय लगता है और दैनिक जीवन यापन की चीजों को दुकान पर खरीदने में काफी परेशानी व समय की बर्बादी का सामना करना पड़ता है तो किसी व्यक्ति ने सोचा कि यह काम बहुत बड़े समूह में व्यक्तियों की समस्या बन गई है क्यों ना हम इनका समाधान निकालें और milestone delivery 10 मिनट के अंदर delivery जैसी कंपनी की रचना हुई और faster delivery वाली बहुत सारी कंपनियां आज अच्छा व्यवसाय कर रही है और इससे लोगों व समाज को भी फायदा हुआ और जो shopkeeper थे उनका फायदा हुआ और लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ क्योंकि यहां पर एक समाज व व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान निकाला और आज सफल है ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं कृषि क्षेत्र में किसान का अनाज direct खरीद कर उपभोक्ता व बड़ी-बड़ी कंपनियों तक पहुंचाना जिससे किसानों को अपनी उपज व अनाज का सही मूल्य मिलना milks अनाज व milks product जो आज स्वास्थ्य के लिए जरूरी है organic product कंपनियों आदि समाज की common problem को solve कर रहीं हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *