अब हमें यह पूछना बंद कर देना चाहिए बच्चों की शादी हो गई
यह पूछना चालू कर देना चाहिए कि बच्चों ने शादी करली है क्या?
क्योंकि समय के अनुसार समाज में परिवर्तन होना जरूरी है सभी के समय के अनुसार जब बच्चे अपने हिसाब से शादी कर रहे हैं और जब हमें उनको माँ – बाप से पूछते हैं तो उन्हें दुख पहुंचता है और परेशान होते हैं हो सकता है उस समय की प्रतिक्रिया के अनुसार अच्छा ना लगने वाला या फिर तेज आवाज में बोल दें वो आपको बुरा लगे तो हमें समय के हिसाब से अपने विचारों और आचरण व पूछने के तरीकों में थोड़ा सा बदलाव लाकर हम खुद खुश रह सकते हैं और सामने वाले व्यक्ति को खुश कर सकते हैं और मजबूत रिश्ते कायम रख सकते हैं आज हमें समय के अनुसार हमें अपने विचारों में परिवर्तन लाना अति महत्वपूर्ण हो गया है और यह तो एक example से समझने की कोशिश की है ऐसी कोई शब्द या प्रश्न नहीं करना चाहिए जो सामने वाला उत्तर देने या बताने में कुछ शर्मिंदगी महसूस करें नहीं तो सामने वाला व्यक्ति अगली बार से आप में रुचि नहीं लेगा।