बीवी को खुश करने के नुस्खे
बीवी के नाराज होने से बचने के लिए उसकी गलती सीधी मत बताओ
अगर सब्जी में नमक कम/ ज्यादा हो तो नमक वाली company को दोष देना कि आजकल company नमक भी सही से नहीं बना रही है।
अगर रोटी कच्ची यह जल जाए तो गैस वाली company को दोष देना कि आजकल गैस सही से नहीं आ रही है।
अगर सब्जी अच्छी न बनी हो या आपको अच्छी ना लगे तो आचार मांग कर अपनी भावनाओं को व्यक्त करें ना कि यह बोलें की सब्जी खराब बनी है या अच्छी नहीं लग रही है।
यह सब जो ऊपर उदाहरण लिए हैं यह सिर्फ बीवी पर लागू नहीं होते हैं यह आपके Personal, Professional जगत Business deal, Partnership सभी पर लागू होते हैं क्योंकि इसमें एक psychology का महत्वपूर्ण नियम छुपा है।
किसी भी व्यक्ति की गलती को सीधा मत बताओ क्योंकि किसी भी व्यक्ति की गलती को सीधा बताने से उसके आत्म सम्मान को सीधी चोट लगती है और फिर वह व्यक्ति अपने आप को Deffensive Mode में कर लेता है और हमेशा अपने आप को सही बताने की कोशिश करता है और कभी भी अपनी गलती स्वीकार ही नहीं करता है और अंतत: आप से घृणा व नफरत करने लगेगा अगर हमें किसी व्यक्ति की गलती बताना हो तो उसे सीधे तरीके से मत बताओ उसको ऐसे बताओ कि यह गलती उसकी नहीं है और वह व्यक्ति समझ भी जाएगा और अपनी गलती सुधार भी लेगा और अंततः आप भी यह चाहते थे कि यह इंसान अपनी गलती सुधार ले और Next Time Repeat ना करे और दोनों पार्टी खुश व आत्म सम्मान के साथ आगे बढ़ जायेंगी और एक दूसरे का सम्मान भी करेंगी।