शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा:- बाबा साहब अम्बेडकर
शिक्षा ही वह जो एक आघूत अस्प्रस्त्य या फिर किसी भी नीचे स्थान से उठाकर आपको महान और पूजनीय बना सकती है और आपकी सारी समस्याओं को समाप्त कर सकती है शिक्षा के द्वारा ही व्यक्ति बौद्धिक, संपदा, सम्मान, मानसिक विकास, महान सोच, प्राप्त कर सकता है|
शिक्षा के साथ ही आप अपनी सारी पैसों की समस्याओं को समाप्त कर सकते हैं क्योंकि जब आप शिक्षा प्राप्त कर लेते हैं तो आप अपने अधिकारों को जान पाते हैं जो आपको संविधान ने दिए हैं और अगर उनका कहीं भी हनन हो रहा है तो उसके लिए मांग व लड़ाई कर सकते हैं|
और अपने अधिकारों को जानने के लिए मैं सलाह दूंगा कि एक बार संविधान को जरूर पढ़ना चाहिए जिससे अपने समानता और सम्मान जैसे महत्वपूर्ण अधिकार का ज्ञान प्राप्त होगा और तब आप अपने अधिकारों की मांग कर सकते हैं|
निम्न वर्ग के लोगों को कहना चाहूंगा कि आप अपने बच्चों को उच्च व संस्कारों वाली शिक्षा ज़रूर प्रदान करो चाहे आपको मजदूरी झाड़ू पोछा या बर्तन जैसे निम्न कोटि के कार्य क्यों ही ना करना पड़े और अगर आप गांव मैं रह रहे है तो जब तक बच्चों की शिक्षा चल रही है शहर में रहे और गांव का त्याग कर दें क्योंकि गांव में आजादी के 78 वर्ष बाद भी आधारभूत शिक्षा व्यवस्था नहीं है इसलिए बच्चों के साथ शहर में रहे और अपने बच्चों को उचित व संस्कार वाली शिक्षक जरूर प्रदान करें|
सोचो आपने गरीबी में अपना जीवन यापन कर लिया है और अगर आप अपने बच्चों को भी शिक्षा नहीं दोगे तो आपके बच्चों को भी गरीबी में जीवन ,बिना सम्मान के जीवन मजदूरी करते हुए जीवन यापन करना पड़ेगा और पीढ़ी दर पीढ़ी यही चलता रहेगा|
सोचो अगर आपकी एक पीढ़ी पढ़ लिख गई तो आगे की सभी पीढ़ियां शिक्षित व अमीर होंगी|