हमें हर दिन New Learning क्यों जरूरी है?
और आप अपनी आमदनी का 10% New Learning पर खर्च करें|
और 10% भाग समय new learning पर खर्च करना| हम जानते हैं कि हर व्यक्ति अपने जीवन में जिस स्थान पर है उससे आगे जाना चाहता है पर यह लोग यह नहीं जानते हैं कि जाये कैसे इसका आसान सा उत्तर है कि आप नई-नई चीजे सीखें और आपके कार्य स्थल, व्यापार या दुकान या फिर जिस कार्य क्षेत्र में आप काम कर रहे हैं उसमें जो नया सीखा है उसको उसमें उपयोग करें
नई-नई चीज सीखना ही आपको आगे बढ़ने का कार्य कर सकता है और भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए आप आमदनी का 10% व अपने समय का 10% समय नई-नई चीजों में खर्च करना चाहिए जो आपको next level पर पहुंचने में मदद करेगा|
जो भी महान लोग हुए हैं उन्होंने हमेशा ही new learning की वकालत की है जैसे उदाहरण के लिए बाबा साहब अंबेडकर जी अपने अंत काल तक खुद ही पढ़ाई और लिखाई करते थे और दूसरों से पढ़ाई लिखाई की वकालत करते थे|
दूसरा उदाहरण ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी का उदाहरण लेते हैं यह हमेशा जब भी बच्चों को संबोधित करते थे तो हमेशा बच्चों से नई नई चीजों को पढ़ने के लिए बोलते थे|
गांधी जी भी अपने जीवन में हमेशा पढ़ाई करते रहते थे और पढ़ाई के कारण ही वह उतना बड़ा संघर्ष अपनी 90 वर्ष की आयु तक कर पाए|
सोचो अगर आपको next level पर जाना है तो new learning के अलावा कोई रास्ता दिख रहा है ,मेरी नजर में ऐसा नहीं दिख रहा है अगर आप नई-नई learning के द्वारा ही next level पर जा सकते हैं आपको new Learning के लिए छोटे छोटे seminar से online / offline classes / प्रवचन YouTube पर video देखना मीटिंग अटेंड करके नई-नई चीज सीख सकते हैं और किताब की पढ़ाई करके नई-नई चीजे सीख सकते हैं और हर दिन हर समय अपने आप का 10% व अपने समय का 10% समय New Learning पर खर्च करना चाहिए|