Touch it once :- आदत डालें

Touch it once एक ऐसा concept है जो आपके कार्य करने की शैली को पूरी तरह से बदल सकता है

Touch it once का मतलब है जब भी किसी कार्य को करते हैं तो उसे एक ही बार में पूर्ण कर दें जिससे आपको बहुत सारे कार्य पूरा

करने का मौका मिलेगा और आपके पास बहुत समय बचेगा शांति आएगी और अपने कार्यों के प्रति विश्वास बढ़ेगा

Touch it once का concept अपनाकर आपको हर कार्य को पूरा करने की आदत बन जाएगी और किसी कार्य को अधूरा या फिर टाल

मटोल की आदत खत्म हो जाएगी जिससे आपके कार्यों में गुणवत्ता व जीवन में गुणवत्ता प्राप्त होगी

सोचो अगर आपके कपड़े गंदे हैं तो आप उतार कर कहीं पर फेंक देते हैं फिर वह गंदा कपड़ा वहीं पर पड़ा रहता है और फिर आप

उठाकर वहां पर डालते हैं जहां पर उसकी सफाई होनी थी तो सोचो अगर आप touch it once की आदत अपनाते तो वह एक ही बार में

साफ होने वाली जगह पर डालते तो आपके दिमाग में space होता क्योंकि आपको उस कपड़े को सफाई के लिए मेरे दिमाग में बार-बार

विचार आता रहता है और दिमाग में अच्छे विचारों और कार्य के लिए जगह नहीं होती है

दूसरा उदाहरण लेता हूं कि अगर आप किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आप उसे समस्या को एक बार उठाओ और उसको सॉल्व कर दो तो

सोचो आपको कितना आनंद आएगा और आपके पास कोई दूसरा कार्य करने वह आगे बढ़ाने के लिए काफी समय ही समय होगा

अगर आप कुछ खरीदना चाहते हैं तो आप रोज-रोज सोच कर दिमाग को ज्यादा load  मत दो उस चीज को खरीद कर दिमाग को free

करें और नए विचारो को मौका दें और आगे बढ़े

मेरा कहना है कि किसी कार्य, समस्या या फिर कुछ खरीदना, बेचना या चालू करना है तो उसको एक बार उठाओ और आपको अंतिम

स्वरूप दो जिससे आपके पास नए कार्य करने के लिए समय, पैसा, ऊर्जा व दिमाग में जगह हो। Touch it once की आदत डालो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *