हमें हमारे जीवन में अध्यापक teachers, coaches, गुरुओं की क्या आवश्यकता है?

हम पहले समझते हैं कि अगर हमारे जीवन में गुरु teachersCoach नहीं होते तो क्या होता?

मान लो अगर हम हर दिन Exercise करते हैं और हम Normal  जीवन यापन करते रहते हैं पर हम अपने जीवन में शरीर के कोई पार्ट का वजन कम करना चाहते हैं, जैसे हम पेट  का वजन कम करना चाहते हैं| हम बिना Coach के हर दिन मेहनत करते रहते हैं तो हो सकता है वजन कम ना हो और हो भी जाए, तो हो सकता है बहुत समय लग जाए और जरूरत से ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है पर आपके teachers, गुरु और Coach आपको सही Direction बताते है और यह भी  बताते है कि इस पार्ट पर काम करने के लिए किस तरह की मेहनत करना चाहिए और कौन सा workout करना चाहिए|

अगर आप अपने जीवन में किसी भी कार्य को करना चाहते हैं तो आपको गुरु ,teachersCoach की जरूरत होती है क्योंकि उसको अपने कार्य क्षेत्र में बहुत ज्यादा ज्ञान होता है और उसको अपने क्षेत्र में बहुत Experience होता है और जब वह व्यक्ति आपको बता रहा होता है तो वह अपने जीवन का पूरा ज्ञान व Experience  बता रहा होता है और आपको Next Level पर पहुंचने के लिए लगातार मेहनत कर रहा होता है|

क्योंकि गुरु teachers, Coach अपने क्षेत्र में Expert होते हैं|

जो काम बिना Coach के करते हैं, हो सकता है कि आपके सफल होने की Possibility 50% होती है अगर आप वही कार्य Coach की सहायता से कर रहे हो तो Possibility 90%  के ऊपर हो जाती है|

क्योंकि वह आपको Action लेने Continuous मेहनत करने व कार्य करने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहता है और आगे बढ़ने के लिए बोलता रहता है और आप पर निगरानी भी रखता है कि आप कार्य को सही से कर रहे हैं कि नहीं अगर कहीं सुधार की जरूरत होती है तो वहां पर जरूरी सुधार करता है सबसे बड़ी बात यह होती है ज्यादातर लोग किसी कार्य को चालू कर देते हैं पर उसको अंत तक नहीं ले जा पाते हैं पर अगर आप गुरु, teachersCoach की निगरानी में कर रहे हैं, तो उसे कार्य को अंत तक ले जाने की संभावना 90% के ऊपर हो जाती है|

आप जरा 2 मिनट रुक कर सोचें कोई कार्य आपने स्वयं किया और एक आपने Coach की सहायता से किया तो दोनों कार्यों में क्या अंतर है अगर हो सके तो इसे लिखे, तो आपको तुरंत समझ में आ जाएगा कि Coach जीवन में क्यों जरूरी होते हैं|

मैं यहां पर अपना उदाहरण लेकर समझता हूं मैं किताबें सन 2021 से पढ़ रहा था पर मैं हमेशा किताबों को हर दिन नहीं पड़ता था टालम टोल करता रहता था कभी एक पेज पढ़ लिया कभी दो पेज पढ़ लिया, कभी नहीं पड़ा या फिर पढ़ भी लिया तो उसने जो Ideas  दिए उनको अपनी Life में Apply नहीं किया या तो फिर उन Ideas को कुछ समय बाद भूल गया पर जब मेने मंजूनाथ सर को Coach बनाया तो मेरी Life में एक बहुत बड़ा बदलाव आया मानो कि मैं एक नया जीवन शुरू कर रहा हूं क्योंकि जब उन्होंने किताबें पढ़ने का सही तरीका बताया हुआ उन किताबों से जो Ideas  मिले उनका जीवन में किस तरह से उपयोग करना है मेरे जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाए|

आज मैं ज्यादा से ज्यादा तीन दिन मैं 250 पेज की किताब समाप्त कर लेता हूं और उसमें जो Ideas  होते हैं उनको Mind map की सहायता से Summaries कर लेता हूं और अपने जीवन में उन Ideas को Apply कर लेता हूं और मेरे जीवन में उच्च Quality का सुधार आया है आज मैं कह सकता हूं कि बिना Coach  Coach के साथ मेरे जीवन में कम से कम 100 गुना का महत्वपूर्ण उच्च कोटि का बदलाव आया है|

अत: जीवन में teachers गुरुओं Coach का अति महत्वपूर्ण योगदान है मैं सलाह देना चाहूंगा कि आप जो भी कार्य कर रहे हैं, उसमें आप Coach से सहायता ले सकते हैं|

Happy Teachers Day:

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *