दुखी आलसी होने का सबसे बड़ा कारण आपके पास कोई बड़ा MISSION व VISION नहीं है|
अगर कोई व्यक्ति बैठकर दुखी हो रहा है या फिर परेशान आलसपन आ रहा है तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप दो मिनट रुक कर सोचे कि आपके पास जीवन का क्या उद्देश्य है आप जीवन में क्या बनना चाहते हैं? आप अपने जीवन से क्या चाहते है?
अगर यह सब सोचने के बाद आपके पास कोई बड़ा MISSION व VISION नहीं है तो आपका दुखी होना ,आलसी होना स्वाभाविक सी बात है|
तो आप अभी एक डायरी व पेन लीजिए और आप अपने जीवन का कोई बड़ा सा उद्देश्य व दृष्टिकोण VISION लिखिए और आप आज की ज्यादा चिंता ना करके अपने भविष्य का सुधार कर सकते हैं और बदलाव कर सकते हैं और फिर उस MISSION व VISION के हिसाब से कार्यों की सूची तैयार करें, जिससे आपके लिए कार्य करने की LIST बन जाएगी और आप अभी से कार्य करना चालू कर दें, तो आप देख पाएंगे कि आप के अंदर भी अति ऊर्जा, अति उत्साह व अति शक्ति आ जाएगी और इस MISSION व VISION को लिखकर कहीं टांग दें व कहीं लिखकर चिपका ले जिससे आप बार-बार देख सकें और आपको हमेशा याद आता रहे कि हमारा MISSION व VISION क्या है और हमेशा MOTIVATE, प्रेरणादायक रहने के लिए हमेशा SELF HELP BOOK व MOTIVATIONAL AUDIO व VIDEO को सुने जो आपको हमेशा तरोताजा रखेगी और आप हमेशा अपने MISSION व VISION पर कार्य कर रहे हो तो आप एक दशुदा Deadline तय करें और फिर सोचें कि यह कैसे बहुत जल्दी प्राप्त किया जा सकता है और हो सके तो सोचो कि कौन-कौन से Resources उसको पूरा करने में सहायता कर सकते हैं|
उदाहरण के लिए Staff, team member, laptop, internet, family member, friends, colleague आदि जो भी आपकी सहायता कर सकता है उसकी सहायता से और आज अपने MISSION व VISION को पूरा करने के लिए पूरी जान, ऊर्जा, शक्ति लगा दें सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कभी टेंशन व दुख नहीं होगा|
THANKYOU
ARVIND SIR