हमेशा And life जियें न कि OR life.
यहां पर मैं बताना चाहता हूं कि हमें एक बैलेंस लाइफ जीना चाहिए बैलेंस लाइफ का मतलब यह है कि हमें हमेशा सभी चीजों पर ध्यान रखना चाहिए ना कि कुछ चीजों पर| कुछ चीजों पर हम ज्यादा ध्यान व समय दे रहे हैं और कुछ चीजों को छोड़ रहे हैं और कुछ को अपना रहे हैं| हमारे पास HRMSC perfect होना चाहिए|
H- Health : – ध्यान रखना चाहिए कि हमें HEALTH में perfect होना चाहिए क्योंकि अगर आप HEALTH पर ध्यान नहीं देते हैं तो आप लाइफ में कोई भी चीज का आनंद नहीं ले सकते ना ही उसका उपयोग कर सकते हैं हमारी भारतीय संस्कृति के हिसाब से पहला सुख होता है निरोगी काया तो ध्यान रखना चाहिए कि आप अपनी HEALTH का सबसे पहले ध्यान रख रहे हैं| HEALTH से ज्यादा मूल्यवान कोई दूसरी चीज नहीं होती है हमारे शरीर को निर्जीव बनाने में कम से कम $5 TRILLIUN पैसा खर्च होगा और यह जिंदा शरीर नहीं होगा|
R- Relationship : – HEALTH के बाद हमारे जीवन में दूसरा स्थान Relationship का है क्योंकि आपको लाइफ को ENJOY करने के लिए हमारे सभी के साथ Relationship बहुत अच्छे होने चाहिए क्योंकि दूसरा सबसे बड़ा शौक है हमारे प्रिय जन , अपने, व्यक्तियों के साथ परफेक्ट प्यार में होना क्योंकि HEALTH के बाद अगर हमारे सगे संबंधी के साथ परफेक्ट प्यार संबंध होंगे तो हम खुशी और आनंदमय जीवन यापन करेंगे|
कहावत – “दूसरा सुख सुलक्षण नारी (आपका LIFE PARTNER)”
बहुत सारे INSTITUTE है या RESEARCH कर चुके हैं कि लोग अपने सगे संबंधियों के साथ समय बिताते हैं तो वह बहुत खुश होते हैं या उन्हें बहुत बड़ा सुख होता है|
M- Money :- तीसरी सुख हमारे जीवन में पैसा होना चाहिए मतलब हमें तीसरे स्थान पर पैसा कमाने पर विचार करना चाहिए क्योंकि पैसा हमें आधारभूत ढांचा रहने, खाने, कपड़े आदि जैसी उपलब्धता के लिए जरूरी होता है| इसलिए हमें पैसा कमाना जरुरी होता है और कमाने से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है उसकी SAVING (बचत) करना क्योंकि कठिन परिस्थितियों के लिए अपनी आमदनी का कम से कम 10% SAVING जरूर करें| आप चाहे जिस भी व्यवसाय, JOB में हो या आपकी कितनी भी आय हो आपको हमेशा अपनी INCOME का 10% तो बचाना चाहिए और उसको ऐसी जगह पर INVEST करें जो खुद अपने आप में वृद्धि करती रहे|
S- spirituality : – चौथा सुख है आध्यात्मिक| हमारे जीवन में आध्यात्मिकता का होना जरूरी है क्योंकि आध्यात्मिकता आपको अपने जीवन में अति महत्वपूर्ण योगदान देती है आपको सुखी व आनंदमय रखने के लिए, आपको गलत रास्ते पर चलने के लिए हमेशा रोकती है| अध्यात्मकता हमें यह भी सिखाती है कि अपने लिए लाइफ जीने के अलावा हम दूसरे लोगों का, दूसरी प्रजातियां का, जानवरों का भी ध्यान रखना चाहिए| हमारी जिम्मेदारी यह भी बनती है कि हमें संसार के अन्य प्राणियों का ध्यान रखना चाहिए| हमारा कर्तव्य व धर्म है कि अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करना|
आध्यात्मिकता हमें यह भी सिखाती है कि हमें जो व्यक्ति जैसा है उसको वैसा ही स्वीकार करना चाहिए कि उसमे कोई बदलाव करो और GIVE MORE इस संसार को|
C- Carrier : – हमें अपने Carrier के हिसाब से काम करने का मौका जरूर ढूंढना चाहिए| Carrier का मतलब है हम अपनी मर्जी , रुचि, PASSION, इच्छा के हिसाब से कोई कार्य करना, जिसको करने से बहुत आनंद आता हो| आप हमेशा उसको करते वक्त खुश, JOYFULL व ऊर्जावान, शक्तिशाली, आनंदमय महसूस करते हो और कभी भी थकते नहीं है| हमें अपनी लाइफ में अपने PASSION के हिसाब से कोई कार्य जरूर करना चाहिए|
अतः मैं कहना चाहूंगा कि हमें हमेशा अपने सभी क्षेत्रों पर कार्य करना चाहिए ना कि किसी एक – दो पर, जैसे कि ज्यादातर आजकल हम यह गलती कर रहे हैं, कि हम पैसा कमाने के चक्कर में अपने परिवार व संबंध का ध्यान नहीं रख रहे हैं और पैसे पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और बाद में परिवार वह HEALTH बर्बाद होने के बाद पता चलता है कि हमने जिंदगी में बहुत कुछ खो दिया है|
कुछ लोग उल्टा करते हैं कि गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड के चक्कर में अपनी HEALTH व अपनी नौकरी को बर्बाद कर देते हैं
ARVIND SIR