एक छोटा बदलाव आपका जीवन बदल सकता है|
हमें हमेशा छोटी-छोटी चीज सीखते रहना चाहिए और जो आपके हिसाब से सही लगे उन छोटे-छोटे बदलाव को अपनी जीवन में लागू करते रहना चाहिए जिससे आपके जीवन में उच्च गुणवत्ता का सुधार आएगा और आप आगे बढ़ते रहेंगे और एक समय ऐसा आएगा कि आप इन छोटे-छोटे बदलाव की वजह से बहुत आगे आ जाओगे या बन जाओगे|
जैसे कि अगर आप कोई बुक पढ़ते हैं और कोई एक छोटा सा IDEA मिलता है तो आप उसको अपने जीवन में APPLY करना चालू कर दें तो आप देखोगे कि आपके अंदर बहुत अच्छा सुधार हुआ|
मैं अपने जीवन में एक उदाहरण से समझाता हूं सन 2021 कोरोना के समय में एक संबंधी ने WHATSAAP पर एक वीडियो भेजा जो कि DR.VISHVASHROOP RAI जी का था Dip Diet के बारे में बता रहा था और मैंने उस आइडिया को तुरंत ही अप्लाई कर दिया तो मैं अधिक ऊर्जावान महसूस करने लगा और अधिक स्वस्थ व मजबूत महसूस करने लगा|
उदाहरण के लिए छोटे-छोटे बदलाव जैसे कि खाना खाते वक्त व पानी पीते वक्त हमें खाने व पानी को MAGICAL शब्द THANK YOU, THANK YOU, THANK YOU बोले तो आप पाओगे कि एक अलग ऊर्जावान ,POSITIVE ENERGY आएगी|
आप हर चीज में निर्जीव व संजीव को, चाहे ठेले वाले को, सफाई वाले को या कोई बड़ा ऑफिसर हो अगर आप एक छोटा सा बदलाव THANK YOU , THANK YOU , THANK YOU बोलना चालू करते हैं तो आप पाओगे कि लोगों का आपके प्रति सद्भाव प्रेम व मिलनसार नजरिया बन जाएगा और आपको बहुत अच्छा बोलेंगे और आपके साथ समय बिताना चाहेंगे|
छोटा बदलाव अगर आपकी तेज आवाज है तो थोड़ा DOWN आवाज में बोलना आपको महान बना सकता है आपके यहां काम करने वाले लोगों के साथ, अपने स्टाफ के साथ अगर छोटा सा बदलाव या कभी उनके साथ 2 – 5 मिनट बैठकर प्यार से बात करना व उनके परिवार के बारे में बात करना व उनके साथ चाय पीना तो उनको बहुत अच्छा लगेगा और पूरा स्टाफ आपके प्रति वफादार, ईमानदार रहेगा व आपके लिए हमेशा हर जगह खड़ा रहेगा और आप जो कहोगे वह करेगा चाहे आप सैलरी कितनी भी कम या ज्यादा देते हैं|
अतः आप अपने जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाएं और आगे बढ़े|
Arvind