सफल होने का एकमात्र तरीका है दूसरों को सफल, बड़ा व अमीर बनाओ|
अगर आप अपने जीवन में सफलता की ऊंचाई को छूना चाहते हैं तो उसको कोई ऐसा कार्य, सेवा करना चाहिए जो दूसरे लोगों को सफल बनाने में सहायता, बड़ा आदमी बनने में सहायता और अमीर बनने में सहायता करती है|
क्योंकि यही एकमात्र तरीका है कि आप अपने जीवन में सफल बनते हैं जो भी आज महान है या फिर सफल व्यक्ति हैं उसने हमेशा से ही या पूरे जीवन में एक ही कार्य किया है दूसरों की समस्याओं को सुलझाना| उन्होंने अपने जीवन में उच्च गुणवत्ता वाले महान कार्य किए हैं|
जैसे कि हम उदाहरण लेते हैं बाबा साहब अंबेडकर जी ने अपना जीवन जीने का उद्देश्य बनाया की अछूत, अस्पृष्य लोगों को उनका अधिकार व सम्मान दिलाना इसी कारण से आज वह सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व में पूजनीय है और आज भी उनको याद किया जाता है और मेरे हिसाब से जब तक सूरज व चांद रहेगा तब तक उनको याद किया जाएगा|
दूसरा उदाहरण हम महात्मा गांधी जी का लेते हैं उन्होंने भी अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया था कि भारत को स्वतंत्रता दिलाना है और अंग्रेजों को भारत से बाहर करना है तो हम जानते हैं कि महात्मा गांधी जी को आज भी सम्मान मिलता है|
दोनों उदाहरणों से मैं बताने की कोशिश कर रहा हूं कि जिसने भी दूसरों की अच्छाई व भलाई के लिए कार्य किया है वह ही व्यक्ति महान व अच्छा बना है|
अब मैं बात करता हूं कि आप जीवन में पैसे से अमीर बनना चाहते हैं तो आप ऐसा कोई PRODUCT या SERVICE बनाओ जो लोगों की सेवा करती हो, उनकी किसी भी समस्या का समाधान करती हो या फिर उनको धनी बनने में सहायता करती हो तो आप अपने ग्राहकों के साथ आप जरूर अमीर बन जाओगे और जीवन मैं आपके पास हमेशा पैसा आता रहेगा|
उदाहरण के लिए PAYTM ने 1990 के दशक में सोचा कि जो छोटे-छोटे दुकानदार होते हैं तो उनको जब भी पैसे की जरूरत है तो उन्हें कोई बैंक LOAN नहीं देता है और वह सभी छोटे-छोटे दुकानदार किसी साहूकार से 15% – 20% महीने का ब्याज देते हैं जैसे कि छोटे-छोटे दुकानदारों को त्योहारी समय पर अधिक सामान की आवश्यकता होती है जैसे रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, नवदुर्गा, दशहरा, दीपावली व होली पर ज्यादा सामान की और अधिक धन की आवश्यकता होती है|
तो यह छोटे-छोटे दुकानदार साहूकार से 15 % – 20% महीने की दर के हिसाब से पैसा उधार लेते हैं |सोचो साल का 200% – 250 % ब्याज की दर से पैसा उधार लेते हैं|
तो PAYTM ने 1990 के दशक में सोचा कि छोटे-छोटे दुकानदारों की यह समस्या हल की जाए और इन्हें बड़ा बनाया जाए तो उसने छोटे-छोटे दुकानदारों को QR CODE दिया और ग्राहकों को मोबाइल से PAY करने के लिए PAYTM WALLET दिया|
जिससे अब दुकानदार के पास BANK STATEMENT व महीने की INCOME एक बैंक खाते में रहने लगी जिससे यह पता चलने लगा कि दुकानदार की MONTHLY INCOME कितनी है| तो फिर बैंक भी LOAN देने लगी तथा फिर बाद में कुछ COMPNY भी खुल गई जो इन छोटे-छोटे दुकानदारों को 10% – 20% की सालाना ब्याज दर पर पैसा दे रही है और इन दुकानदारों को कहाँ 200% – 250% सालाना ब्याज देना पड़ता था अब सिर्फ 10% – 20% सालाना ब्याज पर पैसा मिल रहा है|
तो इसलिए आज PAYTM 15 – 20 बिलियन डॉलर की कंपनी है रुपए में बात करें तो लगभग 1.5 लाख – 2 लाख करोड़ की कंपनी है|
PAYTM Full FORM: PAY THROUGH MOBILE है|
आज के युग की ज्यादातर कंपनियां दूसरों की समस्याओं को हल करके ही आज इतनी बड़ी हुई है जैसे Zomato ,Uber , Ola, Swiggy , PHONE PAY , cred आदि बड़ी हुई है|
अतः अगर आपको बड़ा और अमीर बनना है तो दूसरों को बड़ा बनाना और अमीर बनाना होगा| अगर आपको सफल बनना है तो दूसरों को सफल बनाओ|
Arvind