Deep Work:- सफलता की कुंजी|

Deep Work ऐसा Concept है जो सफलता को प्राप्त करने में अहम भूमिका अदा करता है Deep Work से तात्पर्य है, हर दिन आपके पास Focus Hour होना चाहिए जिसमें आप आज का सबसे महत्वपूर्ण कार्य करेंगे जिस कार्य में आपको गहन सोच की जरूरत है एकाग्र होने की जरूरत है|

आप Focus Hour में सिर्फ और सिर्फ वही कार्य करेंगे जिसमें गहन सोच की जरूरत है|

उस समय आप ना तो मोबाइल फोन कॉल न हीं मीटिंग या फिर किसी अन्य टाइप का Disturbance होगा आप हमेशा ही अपने काम पर फोकस करेंगे|

जब आप यह कार्य करेंगे तो आपको उस कार्य को करने में बहुत आनंद आएगा और आप पाओगे कि दिमाग में बहुत अच्छे अच्छे आइडिया आ रहे है| आप उस कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ कर पाओगे|

जो बड़े-बड़े पोस्ट पर लोग होते हैं या फिर लोग बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे होते हैं तो उस प्रोजेक्ट के बारे में गहन सोच के लिए अपने आपको एकांतवास में कर लेते हैं जहां पर ना तो कोई इंटरनेट ना ही फोन होता है बस कुछ पेपर व कॉपी व पेन होता है और अपने आप को आठ आठ दिन एक कमरे में बंद कर लेते हैं और उस प्रोजेक्ट पर गहन विचार करते हैं और एक बहुत अच्छा सोल्यूश Solution लेकर आते हैं और वह Solution  यूनिक होता है|

Deep Work Improvement का तरीका है| हमारे भारतीय संस्कृति में ध्यान लगाना, समाधि में जाना और भगवान को प्राप्त करना एकाग्रचित होना हजारों वर्षों से चला आ रहा है और जो NASA आज खोज कर रहा है वह हमारे पूर्वज हजारों वर्ष पहले कर चुके हैं|

क्योंकि हमारा जो अबचेतन मन है वह सब कुछ बताता है कि संसार में क्या क्या उपलब्ध है किस समस्या के लिए क्या समाधान है तो जब आप Deep सोच में जाते हैं तो आपका अबचेतन मन हर समस्या का समाधान दे देता है हर प्रोजेक्ट बिजनेस का समाधान दे देता है हमें हर समाधान के लिए हर दिन Focus Hour होना चाहिए जिसमें आप सबसे जरूरी काम करें और हो सके तो आप अपना Week ही इस प्रकार Design करें जिसमें Deep Day Focus Day होना चाहिए| उस दिन न कोई मीटिंग्स न ही कोई फोन कॉल होना चाहिए सिर्फ और सिर्फ हमें Work  पर Focus  करना चाहिए या फिर कोई Innovation कराना चाहिए, उस पर फोकस करना चाहिए|

जिससे आपके कार्य गुणवत्ता में सुधार, सोचने समझने में विचारों में सुधार,New – new  Idea आएंगे हर कार्य को करने के लिए|

Arvind

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *