प्रकृति द्वारा दी गई चीजों को बदला नहीं जा सकता है उनकी रखवाली करें|
जैसे शरीर, mind, heart, liver, kidney, etc.
प्रकृति द्वारा दी गई चीजों को बदला नहीं जा सकता है तो उनकी देखभाल करना ही एक रास्ता है, जिससे हम अपने आप को जिंदा रख सकते हैं और प्रकृति की दी हुई चीज हमें फ्री में मिली हुई है तो हमें हमेशा इनका सम्मान करना चाहिए इनको पैसे के द्वारा खरीदा नहीं जा सकता है ना ही पैसे के द्वारा इनको सुधारा जा सकता है|
हम आज के युग में उल्टा कर रहे हैं जो चीजों को पैसे के द्वारा खरीद व सुधारा जा सकता है उनका तो हम बहुत ध्यान रखते हैं जैसे कि अपना बंगला, गाड़ी, कपड़े, Sofa, टी.वी. फ्रिज आदि का जरूरत से ज्यादा ध्यान रखते हैं उनकी हर दिन सफाई करना व करवाना अगर थोड़ी सी भी खराबी आए तो मैकेनिक को बुलाकर तुरंत सही कराना|
पर हम अपने शरीर व शरीर के बॉडी पार्ट का कोई भी ध्यान नहीं रखते हैं अगर कोई टेंशन मन में चल रही है तो हम उसका analysis ही नहीं करते हैं कि क्यों हो रही है?
ना ही उस टेंशन का हल ढूंढते हैं और Mind टेंशन ले – लेकर परेशान हो जाता है|
हम ज्यादा से ज्यादा एक मेडिसिन दे – देते हैं जिससे हमारा Mind और डैमेज हो जाता है|
Same हम अपनी बॉडी के साथ करते हैं अगर उसको कोई प्रॉब्लम है तो उसकी दवाई खिला देते हैं पर प्रॉब्लम का Root analysis नहीं करते हैं ना ही उसका कारण जानते हैं कि यह प्रॉब्लम क्यों हुई?
ध्यान रखना आपके पास कितना भी पैसा हो आपके स्वास्थ्य को पैसे से खरीदा नहीं जा सकता है|
Example के लिए कोरोना ने हम सबको एहसास करा दिया था कि हमें स्वस्थ होना क्यों जरूरी है बिना स्वास्थ्य के कुछ भी नहीं है|
आप बिना स्वास्थ्य के पैसों से इंजॉय ही नहीं कर पाओगे|
कृपया अपने बॉडी व बॉडी पार्ट का ध्यान रखें वही आपकी असली संपत्ति है शरीर ही आपके साथ अंत तक जाता है कृपया हर दिन सुबह exercise, yoga, good nutrition food, positive thoughts, अच्छे लोगों के साथ संबंध बनाएं और अपने आप को स्वस्थ रखें|
Arvind