Power Of Mastermind (mastermind की शक्ति)

Mastermind से मतलब अपने कार्य क्षेत्र के बारे में गहन जानकारी रखने वाले लोगों से है जैसे कि अगर आप गोल्ड, हीरा क्षेत्र में कारोबार करना चाहते हैं तो आपके पास गोल्ड, हीरा क्षेत्र से Related experience employees होने चाहिए जो इस क्षेत्र में Mastermind हों|

जो भी कंपनी महान बनती है वह इन Mastermind की वजह से ही महान बनती है और अपने Area में बहुत आगे निकल पाती है|

जैसे कि भारतीय केंद्र सरकार में बहुत सारे Mastermind Officer राजनेता है जो अपने क्षेत्र में Mastermind होने के कारण बहुत अच्छा कर रहे हैं जैसे की NSA अजीत डावल साहब जी व जयशंकर विदेश मंत्री जी अपने-अपने क्षेत्र में Mastermind है और अपने क्षेत्र मैं अपना Best दे रहे हैं|

मैं Suggest करूंगा कि अगर आप किसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप उसे AreaArea के Mastermind की Team बनाओ और आगे बढ़ो Mastermind की सहायता से ही आप बहुत आगे निकल पाओगे| जब हम देखते हैं कि अपने आसपास 10 – 12 लोग बहुत Success है और बहुत महान कार्य कर रहे हैं उन ज्यादातर लोगों के पास अपने क्षेत्र के Mastermind की बहुत बड़ी Team होती है|

अगर आपने Think And Grow Rich Book पड़ी होगी तो हेनरी FORD जब judge के सामने पेश होते हैं और उन पर आरोप होता है कि आप अनपढ़ हो आप यह कार्य नहीं कर सकते हैं तो वह जवाब देते हैं कि मुझे हर चीज के बारे में जानकारी होना क्यों जरूरी है जबकि मेरे पास एक बटन रिंग बजाने पर उस क्षेत्र के Mastermind उपलब्ध है तो उन्हें judge बोलता है कि यह कोई अनपढ़ का जवाब नहीं है और उन्हें शाबाशी मिलती है|

तो हमेशा ध्यान रखें कि आपके पास हमेशा एक Best Mastermind की टीम होना चाहिए, आप जिस Area में कार्य कर रही हो Success होने का यह एक Best तरीका है|

 

ARVIND

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *