अगर FAST चलना है तो अकेले चलें लंबा चलना है तो साथ चलें|
अगर आप अपने जीवन में किसी भी क्षेत्र में कुछ कार्य करना चाहते हैं तो आप सोचो कि उस कार्य को बहुत जल्दी करना चाहते हैं या लंबे समय तक करना चाहते हैं अगर आप अकेले चलोगे तो आप अपने जीवन में बहुत FAST चलोगे पर ध्यान रखो लंबा नहीं चल पाओगे|
अगर जीवन में लंबा चलना चाहते हैं तो हमेशा ध्यान रखें हमेशा साथ चले तो आप एक लंबा रास्ता तय कर पाओगे|
आज के दिनों के लोग FAST चलने पर ध्यान दे रहे हैं पर लंबा चलने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि लंबा चलना ही आपको संतुष्टि दे पाएगा उदाहरण के लिए आज के युवा / युवतियां FAST चीज अपने जीवन में पाने के लिए अकेले चलने के रास्ते अपना रहे हैं और वह कुछ ही समय में ज्यादा चीज प्राप्त कर भी लेते हैं पर इसका दुष्प्रभाव यह होता है कि वह थक जाते हैं और उन चीजों का सही से उपयोग, आनंद नहीं उठा पाते हैं और अपने आप को अकेलापन, शराब ,नशीले पदार्थ, खराब सेहत जैसी समस्याओं से घेर लेते हैं और प्राप्त की हुई वस्तुओं चीजों का उपयोग नहीं कर पाते हैं और अंत वह अपने जीवन में निराशा और अस्पष्ट व अरुचि के शिकार बन जाते हैं और लंबा नहीं चल पाते हैं|
वही वह युवा/ युवतियां अपने परिवार के साथ चलते हैं तो वह शुरूआती समय में चीजों को प्राप्त करने में संघर्ष कर सकते हैं और यह भी हो सकता है कि कम चीज/वस्तुएं प्राप्त हो पर वह युवा/ युवतियां अपने जीवन में खुशी ,शांति, स्वस्थ, आनंदमय जिंदगी जीवन यापन करते हैं और अपने जीवन में बिना किसी समस्या के लंबा चल पाते हैं|
मैं यहां बताना चाहता हूं कि अगर आप लंबा चलना चाहते हैं तो किसी व्यक्ति समूह व परिवार के साथ चले जो एक आनंदमय रास्ता है और बिना थकावट वाला रास्ता है हमेशा आपको अपने जीवन में चलते समय आपके साथ चलने वाला व्यक्ति समूह व परिवार आपको समय-समय पर सहायता करता रहेगा जैसे – जब आप Negative, दुखी, असहाय, व depress या किसी बीमारी या समस्या से जूझ रहे होंगे तो आपका साथी, व्यक्ति , समूह व परिवार हमेशा आपकी सहायता करेगा और आप उसकी सहायता से फिर उठ खड़े होंगे और आप फिर चल पड़ेंगे और ऐसा करते-करते आप एक लंबा जीवन यापन कर लेंगे|
ध्यान रखें अगर आप अकेले चल रहे हैं तो आप शुरुआत में बहुत FAST तो चल लेंगे लेकिन आपको लगेगा कि आपका परिवार आपके साथी व आपका समाज आपकी प्रोग्रेस में रुकावट बन रहे हैं और यह भी लग सकता है कि क्या आपकी सफलता या फिर किसी कार्य में रुकावट पैदा कर रहे हैं
पर सच यह है कि आपका पार्टनर आपका साथी आपका परिवार आपका समाज आपके संस्कारों, ETHICS से बांधे रखता है और आपको गलत लोगों व गलत कार्यों के लिए रोक के रखता है और आपको लगता है कि यह रुकावट बन रहे हैं|
ध्यान रखना अगर आप अपना परिवार, अपना समाज, अपना पार्टनर, अपना जीवन साथी उनको छोड़कर कल्पना कर रहे हो तो हो सकता है कि आप स्टार्टिंग में FAST चल भी ले पर एक समय बाद थकावट महसूस करेंगे और आपको उस थकावट में साथ देने वाला कोई नहीं होगा और आप परेशान होकर टूट भी सकते हैं और यह भी हो सकता है आप कोई गलत रास्ता भी पकड़ ले क्योंकि आपके पास गलत रास्ते पर जाने से रोकने वाला कोई नहीं होगा |
उदाहरण से समझाने की कोशिश करता हूं एक पतंग जब आकाश में उड़ रही होती है तो वह सोचती है कि यह धागा ही है जो मुझे खुले आकाश में ऊंचा उड़ने से रोक रखा है और वह पतंग हमेशा धागे को कोसती रहती है, चिल्लाती रहती है और नफरत करती रहती है|
पर जो भी पतंग उड़ाना जानता है या फिर कभी पतंग को उड़ती हुई देखी है जब एक बार धागे के कटने के बाद पतंग कुछ समय तो बहुत FAST ऊपर जाती है पर कुछ ही समय बाद धरती पर गिर जाती है|
सारांश ध्यान रखें आपका परिवार, आपका समाज, आपकी संस्कृति, आपका पार्टनर ,जीवन पार्टनर आपका साथ देने के लिए होता है कभी भी उसको अपने जीवन में बाधा न माने ना ही उसको अपनी Progress के बारे में बाधा माने|
लंबा चलने के लिए परिवार के साथ चलें|
FAST चलना है तो अकेले चलें पर सही रास्ता है कि लंबा चलें और यही suitable है|
Arvind