अगर आप सफल हो जाते हैं तो फर्क नहीं पड़ता लोग क्या बोलते थे? आज के बारे में क्या आरोप लगाते थे? अगर असफल हो जाते हैं तो फर्क नहीं पड़ता आप कितने महान थे? या क्या लोग बोलते थे?

हेलरी क्वांटन अमेरिकी राष्ट्रपति आप जो भी कार्य कर रहे हैं या करना चाहते हो तो उसको करिए यह फर्क नहीं पड़ता है कि लोग आपके बारे में क्या बोल रहे हैं? चाहे वह आपकी आलोचना कर रहे हैं बुराई कर रहे हो या फिर आपको गाली दे रहे हैं या फिर कोई आरोप लगा रहे हैं?

अगर आप जो भी कार्य कर रहे हैं उसे दिल से करिए और वह सफल हो जाएगा|

अगर आप अपने कार्य अपने लक्ष्य में सफल हो जाते हैं तो कुछ भी फर्क नहीं पड़ता है कि लोग आपके बारे में क्या बोलते थे या सोचते थे आज के समय में सभी आपके दोस्त बनना चाहेंगे आपसे मिलना चाहेंगे आपसे रिश्तेदारी बनना चाहेंगे|

मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप हमेशा अपने कार्य अपने लक्ष्य पर फोकस करिए और आगे बढ़िया और अपना लक्ष्य प्राप्त करिए और सफल बनो फर्क नहीं पड़ता है कि आज के समय में लोग क्या कह रहे हैं|

सफलता ही लोगों को जवाब दे देगी ना कि आप हर किसी का जवाब देते फिरो|

सफलता ही सभी को जवाब देने का सबसे सरल व महान तरीका है और जब आप सफल हो जाओगे तो सभी लोगों का मुंह बंद हो जाएगा आप सिर्फ और सिर्फ सफल बनो आप अपनी सफलता पर ध्यान दो|

अगर आप कितने भी महान बन रहे हो और आप जो भी कार्य कर रहे हो और इसमें असफल हो जाते हैं तो फर्क नहीं पड़ता है कि आप कितने महान हो लोग यही बोलेंगे कि मेने पहले ही बोला था कि यह वहां मस्ती कर रहा है लड़की बाजी कर रहा है या गुंडा गरदी कर रहा है वहां बिगड़ रहा है|

ध्यान रखना अगर आप असफल हो रहे हैं तो आप अपने दुश्मनों को मौका दे रहे हैं कि आपको उल्टा सीधा बोल सके आपके बारे में मां-बाप को उल्टा सीधा बोल सके और आपको और आपके परिवार को नीचा दिखा सके अतः मैं कहना चाहूंगा आप अपनी सफलता पर ध्यान दें सफलता ही एक सच्चा शस्त्र है जो लोगों को जवाब दे देगा|

समझने के लिए मैं अपना ही एक उदाहरण लेता हूं जब मैं अपने गांव से बाहर पढ़ाई करने के लिए गया तो मेरे ऊपर भी अनेक झूठी खबरें फैलाई गई मेरे मां-बाप को मेरे खिलाफ करने के लिए कोशिश की अरविंद वहां पर पढ़ाई नहीं कर रहा है बिगड़ रहा है आदि|

जब मैं IITan बनकर और एक अच्छी JOB मिलने के बाद गांव आया तब वह सारे दुश्मन जो हर दिन बर्बाद होने की दुआ करते थे वह फिर मुझसे दोस्ती करने के लिए आ गए और जब मुझे एक अच्छी नौकरी मिली तो मुझे एक अंकल जो बहुत शराब पीते थे|एक दिन में उनके पास बैठा तो वह दारू पिए हुए थे उन्होंने मुझे बताया था कि अरविंद अब आप financially grow कर रहे हैं तो जो आपके दुश्मन थे जो आपको नीचा दिखाना चाहते थे वह अब आपसे दोस्ती करेंगे क्योंकि वह अब अपने आप में बहुत नीचे हो गए हैं और यह बात सच हुई| उन सभी लोगों ने मेरे तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया और मेने भी सभी को दोस्त बनाया और आज भी दोस्त हैं सफलता ही सभी प्रश्नों का जवाब है|

Arvind

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *