हर दिन शाम को सोते वक्त पूछना आपकी पूरी लाइफ बदल देंगे नया जीवन दे देंगे–
Question 1 आज ऐसा क्या किया जो नहीं करना चाहिए था?
Question 2 आज ऐसा क्या किया जिस पर मुझे गर्व है
Question 1 = आज ऐसा क्या किया जो नहीं करना चाहिए था?
हम हर दिन की जीवन चर्या में देखते हैं कि दिन में कई छोटे बड़े कार्य करते हैं तो कुछ कार्य करने के बाद हम पछताते हैं जैसे कि किसी कर्मचारी, पार्टनर, फैमिली मेंबर या बच्चों पर चिल्ला देते हैं या फिर किसी को गाली – गलौंच कर देते हैं या फिर कभी-कभी होता है YouTube, reels, Instagram, Facebook पर जरुरत से ज्यादा समय बर्बाद कर देते हैं कभी कोई बड़ी गलती भी कर देते हैं उदाहरण के लिए career से related गलत निर्णय लेना या Partner से related गलत निर्णय लेना, घर जमीन से related कोई गलत निर्णय लेना आदि शामिल होते हैं तो हमें रात को सोने से पहले पूछे कि ऐसा आज कौन सा कार्य था जो नहीं करना था तो इस प्रश्न से होगा यह की हर दिन एक गलत आपकी जिंदगी से हटता जाएगा और हर दिन महान बनने की तरफ कदम बढ़ते जाएंगे और आप महीने, दो – महीने में अपनी छोटी-छोटी बुरी आदतें समय बर्बादी जैसी चीजों से छुटकारा पा लोगे और महान बन जाओगे|
Question NO. 2 आज ऐसा क्या किया जिस पर हमें गर्व महसूस हो?
ऐसा प्रश्न पूछने से यह होगा कि आप अपने आप पर विश्वास करने लगेंगे और गर्व महसूस करने लगेंगे और आप हर दिन motivate रहोगे और हर दिन आप कम से कम दिन में एक महान कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध प्रेरित रहेंगे और हर दिन एक महान कार्य करने से सोचो आप एक – दो महीने में कहां से कहां पहुंच गए होंगे आपके पास महान कार्यों की एक लंबी सूची होगी और जब आप उसको देखोगे या पढ़ोगे या सोचोगे तो आप अपने आप पर गर्व महसूस करोगे|
यह सच है कि अगर एक महान व्यक्ति बनना चाहते हैं तो आप हर दिन सोने से पहले यह दो प्रश्न पूछो आपकी जिंदगी महान, हसमुख, सुखी, आनंदमय बन जाएगी|
Have a beautiful day thank you thank you thank you.
ARVIND