जिस दिन से आप बेहतर होना छोड़ दोगे उस दिन से आपका बत्तर होना तय है।
जब कोई भी व्यक्ति अपने आप को बेहतर बनाना छोड़ देता है उसी दिन से उसका नीचे गिरना तय हो जाता है क्योंकि हमारा संसार चलायमान है बदलावमय है और समय-समय पर संसार में नई – नई चीज आ जाती है और पुरानी चीजों को बदल देती है|
उदाहरण के लिए हमारे Office के काम लगभग 1990 के दशक में फाइलों पर होते थे और सारे अधिकारी फाइल पर कार्य करते थे और जब से कंप्यूटर का युग आया है तब से फ़ाइल पर कार्य होना बंद हो गया| जिस भी अधिकारी ने अपने आप में कंप्यूटर को सीखने की चाहत रखी तो वह कर्मचारी आगे बढ़ गया और जिसने कंप्यूटर सीखने की चाह नहीं रखी वह कर्मचारी आज भी वहीं पर अटका है जो 1990 के दशक में था और आगे नहीं बढ़ पाया।
मनुष्य को समय के बदलाव के साथ हमेशा अपने आप को बेहतर बनाते रहना चाहिए यही एक तरीका है जो हमेशा आपको समय के साथ तालमेल रखने और हमेशा आपको अपडेट रखेगा और हमेशा motivated महसूस करायेगा।
अगर आप अपने आप को बेहतर करना बंद कर दोगे तो आपका बत्तर होना तय है क्योंकि समय तो अपनी गति से आगे बढ़ रहा है और आप वहीं पर रुक गए तो आज आप कितने भी महान हो आपका कुछ समय बाद बत्तर होना तय ही है।
अतः मैं सभी को सलाह दूंगा कि आप समय के अनुसार हमेशा अपने आप में बदलाव लाएं जरूरी चीज सीखें हमेशा नई-नई चीजों की पढ़ाई करते रहे जिससे आप समय के साथ अच्छा तालमेल बैठा सको|
आप हर दिन हर समय अपने आप को upgrade करते रहे अपने आप को upgrade करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप छोटे बड़े seminar attend करते रहे और छोटे बड़े online program attend करें तथा कुछ अच्छे मित्र बनाएं जो आपको updates रखें और आपको motivated रखें आप अच्छी Community और अच्छी library Join कर ले जो आपको बेहतर बनाने में सहायता करेगी किताबें भी पढ़ते रहें|
Arvind