Begin with end in the mind

Higher effective people कि वह आदत है जो हमेशा कोई भी कार्य करते हैं तो उनको हमेशा कार्य को चालू करने से पहले पता होता है कि इस कार्य से हम क्या प्राप्त करना चाहते हैं? हमेशा महान लोगों का end goal clear होता है|

यह आदत अगर हम अपने जीवन में उतार ले तो हम भी vision mission clear वाले बन जाएंगे जैसे कि हम Job करते हैं पर हमें पता नहीं होता है कि हम Job क्यों कर रहे हैं? हम Job से क्या चाहते हैं? job से हमारा End Goal क्या है? हम Job से क्या प्राप्त करना चाहते हैं?

ज्यादातर लोगों को कुछ पता ही नहीं होता है और बस हर दिन ऑफिस सुबह जाग कर चले जाते हैं और फिर अपने आप को दुखी करते रहते हैं और अपने आप को कोसते रहते हैं की लाइफ बोरियत वाली हो गई है और अंततः job से धीरे-धीरे हमारा interest खत्म हो जाता है क्योंकि हमें job के End Goal ही पता नहीं है क्योंकि हम job कर रहे है बस करते जा रहे हैं| मैं आपको कहना चाहूंगा कि आप आज ही एकांत में बैठकर एक कॉपी पेन को साथ लेकर सोचे कि हम यह नौकरी क्यों कर रहे हैं? हम नौकरी से क्या चाहते हैं? नौकरी से हमारा End Goal क्या है? और सारे जवाब अपने आप से पूछे और जवाब कॉफी पर लिख ले तो आपका Why Clear हो जाएगा और आपका नौकरी से End Goal Clear हो जाएगा|

जैसे कि मेरा मेरी नौकरी से End Goal Clear था कि मुझे 10 साल तक job करके financial independence होना है तो मेरा नौकरी में हमेशा मन लग रहा और अपने End Goal को प्राप्त करने के लिए सारे तरीके अपनाए और End Goal को प्राप्त करने के लिए पूरी कोशिश करता हूं और मुझे अपनी नौकरी में कोई बोरियत नहीं होती है क्योंकि मेरा Why Clear है कि मैं नौकरी क्यों कर रहा हूं? क्यों करना चाहता हूं?

दूसरा उदाहरण में आज के शादीशुदा जोड़े या फिर शादी करने की सोच रहे हैं उनका लेता हूं जो शादीशुदा जोड़े होते हैं उनसे मैं यह कहना चाहूंगा कि आप दोनों लोग बैठकर बातचीत करें और अपना End Goal निकालें कि हम शादीशुदा जोड़े से क्या चाहते हैं? हमारा End Goal क्या है? और आप लोग अपना एक लिखित संविधान बनाएं कि हमें अपना जीवन यापन कैसे करना है? उसमें किसको क्या करना है? क्या नहीं करना है? हमारी प्रस्तावना क्या है? जिसको ध्येय मानकर अपना जीवन यापन कर सको और उस संविधान के हिसाब से पूरा जीवन जी सको|

भारत के भारतीय संविधान की वजह से ही आज हमारे देश में इतनी जनसंख्या होने के बाद भी हमारा देश आगे बढ़ रहा है फल रहा है फुल रहा है क्योंकि संविधान की प्रस्तावना सामान्य व स्वतंत्रता का अधिकार के आधार पर ही पूरा देश राज्य सरकार है केंद्र सरकार प्रशासन मीडिया कोई supreme Court, High Court और सभी Court संविधान की वजह से ही अच्छे से अपना कार्य कर पा रहे है|

जैसे देश को चलाने के लिए एक संविधान की जरूरत होती है इसी प्रकार हमें अपना घरपरिवार, कार्यालय, ऑफिस व दुकान चलाने के लिए एक लिखित संविधान की जरूरत होती है|

और उसमें सब लिखा होना चाहिए कि हमारा और कॉल क्या है प्रस्तावना क्या है क्या करना है क्या नहीं करना है किसी की क्या responsibility है|

जैसे कि पति-पत्नी को यह पता है कि हमारा End Goal क्या है? हमें क्या प्राप्त करना है? हमारा जीवन यापन करने की प्रस्तावना क्या है? जैसे एक दूसरे का सम्मान करना, प्यार से बात करना और विश्वास करना और दोनों को यह Clear हो कि पति को क्या कार्य करना है? पत्नी को क्या-क्या करना है? तो लाइफ Easy हो जाएगी और खुशी-खुशी जीवन यापन होगा और साथ में यह भी Clear हो जाए कि क्या है जो घर में या बाहर नहीं किया जाना चाहिए|

अतः हमें हमेशा कोई कार्य End Goal के साथ करना चाहिए|

Arvind

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *