रतन टाटा जी:- कोई निर्णय सही या गलत नहीं होता है| मैं पहले निर्णय लेता हूं फिर उस निर्णय को सही बनाता हूं| पद विभूषण उद्योगपति, समाज सेवी माननीय श्री रतन टाटा जी|

रतन टाटा जी एक ऐसी शख्सियत है जो युगोंयुगों में कभी-कभी जन्म लेती है| रतन टाटा जी वह व्यक्ति हैं जिन्होंने सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व में एक उदाहरण सेट किया है कि देश, समाज की सेवा करते हुए एक बड़ा empire, साम्राज्य खड़ा किया जा सकता है और विश्व में शिखर पर पहुंचा जा सकता है, उन्होंने अपने empire से पहले समाज की सेवा, देश की तरक्की को ध्यान में रखकर सारे निर्णय लिए हैं फिर बाद में कहीं जाकर टाटा के फायदे के बारे में सोचते हैं|

टाटा जी हमेशा कहते हैं कि मैं पहले निर्णय लेता हूं फिर उन निर्णयों पर मेहनत करके मैं उन निर्णयों को सही साबित करता हूं क्योंकि मेरा मानना है कि कोई निर्णय सही या गलत नहीं होता है हमें निर्णय सही बनाना पड़ता है बस हमेशा उस निर्णय पर जीजान लगाकर मेहनत सही दिशा में करनी होती है| निर्णय अपने आप सही साबित हो जाते हैं|

जब रतन टाटा ने कार का Brand Jaguar को खरीदा तो बहुत सारे मीडिया जगत व उद्योग जगत ने टाटा जी के निर्णय पर प्रश्न खड़े किए और बोले कि इतनी महंगी कार भारत में कौन खरीदेगा| अभी भारत में इतनी महंगी कार का बाजार नहीं है|

पर रतन टाटा जी ने यह भारत में कर दिखाया और JAGUAR कार को एक सफल कार ब्रांड बनाया और वह आज भी सफल है|

उनका हमेशा कहना है कि आप निर्णय लो और उनको सही साबित करके दिखाओ|

निर्णय लेते वक्त थोड़ा बहुत विचार करें और फिर उन निर्णयों को कर डालो और आगे बढ़ो और उन निर्णयों पर लग्नशील कड़ी मेहनत व सही resources provide करा दें और उन्हें सही साबित करके दिखा दें।

Arvind

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *