Creative, great, effective सोचने के लिए mind में free space होना चाहिए|

हर व्यक्ति को कुछ नया अच्छा सोचने के लिए सबसे पहली बात यह होती है कि हमारे mind  में खाली जगह होना चाहिए क्योंकि जब mind  में Creative, great, effective innovations नए विचार आ सकते हैं कुछ नया करने के लिए पहली condition है कि हमें नया सोचने व करने के लिए अपने mind को खाली रखना चाहिए|

आज के दिनों में यह हो रहा है कि लोगों के पास खाली समय व खाली दिमाग नहीं है क्योंकि  हमारे पास smartphone TV social media जेसे platform उपलब्ध होने के कारण हम ज्यादातर उसी में अपना समय देते हैं और वहां से हमें नई खबरें वह जानकारी मिलती है सिर्फ हम उसी में BUSY रहते हैं यहां तक की सबसे जरूरी काम जैसे शारीरिक व्यायाम, खाना, खाना जैसी चीजों के समय पर हम TV, social media, MOBILE  में BUSY रहते हैं तो सोचो आपके पास कुछ नया सोचने व किसी समस्या के समाधान पर सोचने के लिए कब समय मिलेगा|

अगर आप कुछ नया innovation करना चाहते हैं तो हमेशा एकांत में बिना किसी devices के बैठकर सोच और विचार करें तो आप को new innovation, Effective Creative Idea आएंगे अगर आपके पास कोई समस्या है तो उसको हल करने के लिए विचार आएंगे|

उदाहरण के लिए जो हमारे scientist होते हैं उनको देखा होगा बहुत साधारण होते हैं उनके पास कभी ज्यादा टाइम, मोबाइल etc. बहुत कम मात्रा में पाए जाते हैं वह सिर्फ अपना जीवन यापन के लिए उपयोग करते हैं और हमेशा अकेले में रहना पसंद करते हैं शांत जगह पर रहना पसंद करते हैं इसका मुख्य कारण है कि वह कुछ नया सोच पाए या फिर जो प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं उस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा Thoughts प्रक्रिया दे पाए|

दूसरा उदाहरण हमारे माननीय श्री ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी का लेते हैं जो सिर्फ एक कमरे की Library जिसमें हजारों Books थी और एक कमरे व दो तीन जोड़ी कपड़ों के साथ ही जीवन यापन किया|

एक उदाहरण में Software Industry का लेता हूं जहां पर कहा जाता है कि अगर आप किसी समस्या को हल करने के लिए या फिर किसी प्रोजेक्ट पर विचार करना चाहते हैं तो आप बिना किसी Device के सिर्फ एक कॉपी व पेन लेकर एकांत में बैठ जाओ और कम से कम एक हफ्ते रहो तो आपको समाधान मिल जाएगा और आप एक Effective Creative Idea के साथ बाहर निकलोगे|

इसलिए बड़ी-बड़ी कंपनियां हमेशा एक ऐसा रूम बनती है जहां पर आप एकांत में बैठकर सोच विचार कर सकते हैं जो Sound Proof होती है|

अगर आप लाइफ में कुछ नया Innovative Effective करना चाहते हो तो आप Deep Statement जाना सीखो|

मैं अपना उदाहरण लेता हूं जब कभी मैं रात को पूरी रात अकेले में जागता हूं और कोई नहीं होता है ज्यादातर बड़े-बड़े निर्णय बड़े-बड़े विचार इस समय आते हैं और मैं उसको कॉपी पर लिख लेता हूं और फिर सुबह उन पर कार्य करना चालू कर देता हूं|

 Arvind

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *