Power of gratitude box

Gratitude Box का मतलब है आप घर के सभी Member हर दिन जो भी प्राप्त हुआ किसी ने आपकी सहायता की, किसी ने आपको खाना खिलाया आपको, या आपने दिया या आपको किसी ने अन्य Service दी और आपने कुछ प्राप्त किया और हर चीज के लिए हमें एक Thank You Note लिखकर या फिर एक Thank You Letter लिखकर उसे बॉक्स में डालना चाहिए|

उदाहरण के लिए अगर आप अपने बच्चों के लिए Gratitude Letter लिखते हैं और Box में डालते हैं और बच्चा हर छोटी-छोटी चीज जो उसको प्राप्त हुई उसके लिए Gratitude Letter लिखकर Box में डालता है जैसे उसको कॉपी मिली, पेंसिल, पेन, Box या Chocolate, Ice Cream कुछ भी छोटी-छोटी चीज मिली तो आपके लिए सिर्फ Thank You Note लिखना है तो उसके अंदर एक बहुत महान आदत बन जाएगी सभी के लिए धन्यवाद बोलना, सभी के प्रति सम्मान देना, सभी के प्रति दया भावना, सभी को प्यार देना और भविष्य में यह बच्चा महान बन जाएगा|

आप अपने घर में हर दिन एक छोटा Box रखें और सभी family member से कहें कि इसमें एक छोटा सा Gratitude Letter डालें और हर दिन नियम बद्ध करो|

same idea को हम हर दिन अपने Office में Apply कर सकते हैं क्योंकि यही दो जगह है जहां पर हम अपने जीवन का मूल्य समय बिताते हैं और ज्यादातर समय अपने Office और घर पर बिताते हैं तो कृपया यह Gratitude box habit हम अपने घर व Office पर दोनों जगह पर करें|

आप कुछ ही समय बाद अपनी Family 10x या Next Level Relationship बन जाएगी मैं यह नहीं बोल रहा हूं Relationship खराब हो जब ही यह काम करें हर समय हर कार्य करें आप अपने Office व घर में बहुत Comfort Feel करेंगे आपके सभी Family MemberOffice Member के साथ बहुत-बहुत अच्छे Relationship बनेंगे और आप और आपके परिवार व office member team member खुश रहेंगे|

एक छोटा सा बदलाव आपके परिवार व Office में खुशियां भर देगा|

Arvind

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *