आप job हमेशा सीखने के लिए करें न कि पैसे के लिए|

मैंने अपने Experience और बुद्धि के द्वारा पाया कि आपको हमेशा कोई कार्य चाहे जब हो या फिर कोई भी कार्य हो उसको हमेशा हमें सीखने के लिए करना चाहिए| जिससे होगा यह कि आपके जीवन में बहुत सारी learning knowledge हो जाएगी और वह आपकी personality में हर जगह दिखेगी और आप हर जगह notice किये जाओगे क्योंकि आपके पास बहुत knowledge होगी|

अतः होगा यह की आप एक महान व्यक्ति बन गए होंगे और फिर आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता ही सफलता मिलेगी और लोग आपसे कोई सेवा व कार्य कराना चाहेंगे| तो उनसे जितना चाहे उतना पैसा charge कर सकते हैं या मांग सकते हैं और लोग आपको पैसा देंगे क्योंकि लोगों को पता है कि आप बुद्धिमान हो और यह कार्य अच्छे से व successfully तरीके से करेंगे|

इसका उल्टा लेते हैं अगर आप कोई कार्य सिर्फ पैसे के लिए कर रहे हैं और जहां पर कार्य कर रहे हैं वहां पर आपको कोई knowledge नहीं मिल रही है, बस पैसा या salary मिल रही है तो एक समय ऐसा आएगा कि आप जो जानते हैं वह भी भूल जाएंगे और आप अपनी current job में ही stuck हो जाएंगे और आप अब कहीं दूसरी जगह भी job नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपके पास कोई knowledge नहीं है और फिर जो भी job, salary मिल रही है उसी में stuck हो जाओगे और अब आप salary बढ़ाने की भी मांग नहीं कर सकते हैं|

अतः हमें या आपको हमेशा सीखने के लिए कार्य करना चाहिए जिससे आप एक बहुत बुद्धिमान व्यक्ति बन जाओगे और आपकी मार्केट में या बिजनेस में बहुत अधिक वैल्यू होगी|

आपकी हमेशा कोशिश होना चाहिए की नई-नई चीज सीखते रहें और आगे बढ़ते रहें और किसी भी repeated काम को ज्यादा दिन तक ना करें क्योंकि एक समय बाद उसमें बहुत कुछ ज्यादा सीखने के लिए नहीं मिलता है आपको नए-नए challenge लेते रहना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए और सीखते रहना चाहिए|

इससे यह भी होगा कि आप अपनी ऑफिस में Active दिखोगे और आप अपनी Team, Office में एक valuable resource होंगे और सभी लोग Office व बाहर के सभी जगह पर आपकी respect करेंगे| आपको मानसम्मान देंगे क्योंकि आज के समय मैं Knowledge ही सब कुछ है| आज का युग Knowledge वालों का युग है| अगर आपके पास Knowledge है तो पैसा बहुत कमा लोगे|

Arvind

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *