आप हर काम के लिए अपना 10 x दो आपको कुछ समय बाद आपका 10x मिल जाएगा|
प्रकृति का एक नियम होता है जो आप दोगे वही आपको वापस मिलेगा आप अपने हर कार्य क्षेत्र में अपना 10x दो आपको वापस 10x एक मिल जाएगा|
अगर आप कहीं पर JOB करते हैं तो आप अपना 10x दे दो आपको GUARANTEE के साथ कुछ समय बाद आपका promotion हो जाएगा और आपकी salary भी 10x हो जाएगी| आप सोचो आप जो भी कार्य कर रहे हैं और हर समय कंपनी के बारे में BEST सोच रहे हैं और BEST कर रहे हैं तो वादे के साथ कह सकता हूं कि आप को 10x प्राप्त हो जाएगा|
उदाहरण के लिए कोई व्यक्ति कुछ पढ़ा रहा है और फीस सिर्फ 500 रूपए महीने के ले रहा है अगर वह व्यक्ति 5000 का पढ़ रहा है तो होगा यह की बहुत सारे लोगों को सफलता मिलेगी और बहुत सारे लोग आगे बढ़ेंगे और फिर यह होगा कि उस व्यक्ति का नाम प्रसिद्ध हो जाएगा तो फिर उस व्यक्ति को लाखों करोड़ों रुपए के OFFER मिलेंगे|
इसका best example है खान सर जो अपने बच्चों को 300 रुपए महीना के हिसाब से पढ़ाते थे और वह बहुत अच्छा पढ़ाते थे तो दो-तीन साल के अंदर इतने प्रसिद्ध हुए कि अब उनको 1000 करोड रुपए के OFFER आ रहे हैं कि आप मुझे आकर JOIN कर लो हमारी कंपनी या कोचिंग में पढ़ाने लगो|
पर खान सर इतने ईमानदार व्यक्ति हैं कि पैसे के लालच में ना आकर आज ₹300 में ही शिक्षा दे रहे हैं और 1000 करोड रुपए से ज्यादा salary कमा रहे है|
अगर कोई व्यक्ति अपने business में अपना 10x दे रहा है तो उसको कुछ समय बाद ही सफलता जरूर मिलेगी अगर आप अपना OFFICE में 10x दे रहे हैं तो GUARANTEE के साथ आपको promotion मिलेगा और salary भी मिलेगी क्योंकि जब आप अपना BEST दे रहे हैं और बहुत अच्छा काम कर रहे हैं तो आप सभी की निगाहों में आएंगे और आपके द्वारा कंपनी को फायदा होगा तो आपको तुरंत ही कोई आगे बढ़ा देगा|
हमें अपना BEST कार्य क्षेत्र चुनकर अपना 10x देना चाहिए| आपको सफलता जरूर मिलेगी बस आप अपना BEST दें और आगे बढ़े|
Arvind