किसी समस्या से भागना, उसका समाधान नहीं होता है समस्या का सामना करो और उसमें जीत प्राप्त करो|
हर किसी के जीवन में कोई न कोई समस्या जरूर आती है तो लोग दो प्रकार से react करते हैं कोई समस्या से भागना चाहता है कोई समस्या से लड़कर उस पर सफलता प्राप्त करना चाहता है अगर आप समस्या से भागना चाहते हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप जिंदगी भर भागते ही रहोगे और आप एक भगोड़ा व्यक्ति बन जाओगे क्योंकि समस्या हर किसी कार्य क्षेत्र, हर समय आगे आएगी और आप कब तक भागते रहोगे|
आपको समस्याओं से लड़ना सीखना चाहिए और आपको समस्याओं पर विजय प्राप्त करना सीखना चाहिए आपको समस्याओं से लड़ना आना चाहिए जिससे आप अपने जीवन में हर क्षेत्र में मजबूत होंगे और हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की आदत बन जाएगी|
आप हर पल समस्या का समाधान ढूंढने की आदत से जीवन में संतुष्ट सफल और positive attitude के साथ आगे बढ़ेंगे और हमेशा समस्या को समाप्त कर दोगे और आप अपने जीवन में सफल हो जाओगे| समस्या का सामना करना ही समस्या का समाधान है जीवन में कोई भी व्यक्ति या संस्था या बिजनेस या कार्य नहीं है जिसमें कोई छोटी या बड़ी समस्या नहीं आती है बस आपको समस्या को POSITIVE वे में लेना चाहिए क्योंकि समस्याएं आपको सिखाने, मजबूत बनाने आप की कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए आती हैं|
जब आप समस्याओं का सामना करते हैं तो आपका सभी दिशाओं में बहुत महत्वपूर्ण विकास होता है आप समस्याओं का सामना करते-करते बहुत कुछ सीख जाते हैं और बहुत योग्य व्यक्ति बन जाते हैं|
उदाहरण के लिए बाबा साहब अंबेडकर जी के जीवन में बहुत सारी समस्याएं आई और उनका समाधान खोजते खोजते उन्होंने बहुत सारी पढ़ाई की और हर Platform व हर जगह अपनी बात रखी जिससे समस्याओं का हल निकाला जा सके और वह अपनी जिंदगी भर समस्याओं का सामना करते रहे इसलिए आज के समय में पूरे विश्व में व भारत में महान व पूजनीय माने जाते हैं और आज संसार का हर समझदार व्यक्ति उनका सम्मान व आदर करता है और उन्हें महान मानता है और उनके कार्य विचार आज भी पूजनीय व सम्माननीय है|
बाबा साहब अंबेडकर जी ने ही भारत में लड़कियों, महिलाओं को शिक्षा व अधिकार, माता-पिता, पति की प्रॉपर्टी में अधिकार व समानता का अधिकार दिलाया और इसके लिए पूरी कांग्रेस व सरकार से लड़ाई लड़ी|
Arvind