सफलता वक्त और perseverance confine मांगती है|

ध्यान रखने वाली बात है सफलता हमेशा समय मांगती है सफलता रातों-रात मिलने वाली चीज नहीं है और समय के साथ सफलता का लगातार प्रयास करते रहना भी जरूरी है| अगर आप सोचो कि आपको सफलता रातों-रात मिल जाए तो ऐसा कभी नहीं होता है अगर होता भी है तो वह सफलता आपके पास ज्यादा दिन तक नहीं रह पाती है जैसे ज्यादातर केसेस में देखा गया है कि जैसे लॉटरी लगना या KBC में करोड़ों रुपए जीतना कुछ समय के लिए अमीर तो बना देते हैं पर जल्दी ही फिर से गरीबी में आ जाते हैं|

सफलता प्राप्त करने के लिए हमें हमेशा लगातार छोटे-बड़े प्रयास करते रहना चाहिए और धीरे-धीरे आपको सफलता जरूर प्राप्त हो जाएगी और आप आगे बढ़ जाएंगे सफलता प्राप्त करते वक्त कई अड़चनें भी आएंगे पर उन पर कार्य करके आगे बढ़ते रहना चाहिए क्योंकि अड़चनें भी आपको आगे बढ़ाने के लिए आपको मजबूत व ज्ञानी बनाने के लिए आती है|

बस आप उद्देश्य, लक्ष्य व सफलता को प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करते रहें आपको सफलता प्राप्त जरूर हो जाएगी सफलता कभी भी रातों-रात नहीं मिलती है|

यह आपकी पिज़्ज़ा डिलीवरी जैसी नहीं है कि अभी ऑर्डर करो 20-30 मिनट में आपके घर आ जाएगी सफलता लगातार प्रयास, मेहनत, ACTIONS मांगती है और सबसे बड़ी बात यह होती है कि आप ACTIONS के साथ-साथ धैर्य भी रखें जिससे आप हमेशा MOTIVATEenergetic वह उत्साहित रहेंगे और आपका आपके कार्य में मन लगा रहेगा और आप आगे बढ़ते रहेंगे|

जब से Smartphone का युग आया है तब से नए-नए युवा साथियों को ऐसा लगता है कि मैं यह कार्य कल से चालू करूंगा तो परसों में सफल हो जाएगा युवा साथियों में आपको बताना चाहूंगा ऐसा REAL LIFE में नहीं होता है ऐसा तो सिर्फ REEL LIFE में होता है जो YOUTUBE  या फिर SHORT VIDEO में दिखा देते हैं कि मैं रातों-रात अमीर बन गया|

यह सच्चाई नहीं होती है सफलता प्राप्त करने में समय, धैर्य भी जरूरी होती है और आप एक समय बाद जरूर सफल हो जाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं|

उदाहरण के लिए भारत स्वतंत्रता के बाद 1957 से space program व मिसाइल क्षेत्र में कार्य कर रहा था और माननीय श्री ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के समय लगभग 1990 के दशक में भारत को सफलता प्राप्त हुई और लगभग 30 वर्ष लग गए|

Arvind

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *