Success Is Habit It Is Not One Time Activity
We Need To Success Every Time, Every Day In Every Area, And Every Aspects.
Success एक आदत है हमने अपने आसपास के Successful लोग देखे होंगे या Successful Businessman, Successful Politician लोग देखे होंगे वह सारे लोग हर पल, हर क्षण, हर दिन Successful होते हैं और हर Area, हर Aspect में Success होते हैं न किसी – किसी एक Area में या कभी-कभी Success होते हैं|
अतः हमें ऐसी आदत बनाने चाहिए, जिसमें हम Successful कहलाए न कि बस पैसा आपके पास है, आपकी Health खराब है Relationship अच्छे नहीं है आपको हर क्षेत्र जैसे Health, Relationship, Money, Spirituality, And Career सभी में Success होना चाहिए और आप यह सब सिर्फ एक Success की Habit बनाकर Achieve कर सकते हैं|
हर Area में Success लोगों को ही Successful कहा जाता है उदाहरण के लिए हमारे देश के उद्योगपति, Businessman, Mukesh Ambani Ji का उदाहरण लेते हैं वह व्यक्ति हर Area में Hrmsc सभी मैं Successful है| आज 70 साल के ऊपर होने के बाद भी इतना बड़ा Empire संभाल रहे हैं|
अमेरिका के बड़े-बड़े उद्योगपति जैसे Ellen Musk मैं ऐसा नहीं पाया जाता वह पैसे में तो Success है पर Relationship में कहीं न कहीं फेल है क्योंकि उनको तीन-तीन शादियां या गर्लफ्रेंड बनाना पढ़ रहा है|
हमें अपने ऐसे कारणों व आदतों को विकसित करें जो हमें Hrmsc मैं Successful बनाएं, जिससे हम खुशी आनंदमय जिंदगी यापन करें और संसार में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो हर क्षेत्र में Successful हैं| हमें बचपन से गलत बताया गया है कि अगर आपको पैसा कमाना है तो Health से Compromise करना पड़ेगा या Relationship के लिए Time नहीं मिलेगा ऐसा नहीं है हमें अपने Mind Set को Change करना पड़ेगा और हर चीज के लिए अपने समय को Divide करना पड़ेगा और हर किसी को Priority देना पड़ेगा जैसे मेरे 24 घंटे का फार्मूला है–
3h + 3f+ 3s + 8 Hour For Sleep + 8 Hour For Office
3h = 1 Hour For Health + 1 Hour For Hygiene + 1 Hour Hobby
3f = 1 Hour Family+ 1 Hour For Friends One Hour Faith (पूजा पाठ, धर्म)
3s – 1 Hour For Soul +1 Hour Smile + One Hour For Service (Sever Other Who Need Your Help)
Arvind