किसी कार्य को करने के बारे में सोचना बहुत जरूरी है पर इतना ज्यादा मत सोचते रहो जिसमें उस कार्य को करने का महत्व ही खत्म हो जाए|

जैसा हम सभी जानते हैं कि जीवन में किसी कार्य को करने से पहले उस कार्य के बारे में सोच विचार करना चाहिए, जानकारी इकट्ठा करनी चाहिए, लोगों और अपने शुभचिंतकों से सलाह लेना चाहिए|

मैं यह भी कहना चाहता हूं कि आप लोग यह सभी कार्य करें पर इतना ज्यादा समय मत लगाओ कि हमें महीने व वर्षो  इस कार्य में समय बर्बाद कर दें कि उसे कार्य का महत्व (इंपॉर्टेंस) ही खत्म हो जाए और फिर आप उस कार्य को करने लायक ही न बचे या फिर उस कार्य को करने में रुचि ही न रहे और इस समय किसी कार्य को बहुत जल्दी और समय से कार्य करने का अधिक महत्व है|

उदाहरण के लिए भारत देश मैं कोरोना आया तो हमें PPT KET और मास्क की बहुत अधिक मात्रा में आवश्यकता पड़ी और सरकार ने बहुत जल्दी ही निर्णय लिया और PPT KET और मास्क की व्यवस्था कर दी जिससे हमारे देश भारत में बहुत हद तक कोरोना का स्कोप बहुत सीमित रहा पर कई देश में जिन्होंने निर्णय लेने में देर की और सोचते रहे की कहीं से व्यवस्था हो जाएगी उन देशों की हालत खराब हुई| भारत में ज्यादा सोचने विचार करने में समय बर्बाद न करते हुए निर्णय लिए जिसमें हम 1.4 करोड़ जनसंख्या होने के बाद हम अमेरिका से बहुत ज्यादा ही कम अफेक्टेड हुए जबकि अमेरिका की जनसंख्या हमारे एक राज्य उत्तर प्रदेश के बराबर 30 करोड़ है क्योंकि वहां की सरकार व निर्णय कर्ताओं ने सोचने विचार करने में बहुत अधिक समय बर्बाद किया|

यही नियम मैं अपने जीवन में अपनाता हूं कि आप निर्णय लो और आगे बढ़ो सारा कुछ अभी नहीं सोचा जा सकता |जब जैसे जैसे आगे बढ़ोगे तब जो समस्या आएगी उस समय उस हिसाब से निर्णय लिए जाएंगे और उनका हल निकाला जाएगा न कि हर समय हर कार्य के लिए बस घर पर बैठकर सोचते रहो कि ऐसा करेंगे वैसा करेंगे यह करेंगे वह करेंगे बस कर डालो और आगे बढ़ो|

हां सोच विचार करना विचार विमर्श करना सलाह लेना जरूरी है पर ज्यादा समय बर्बाद नहीं किया जाए और आगे बढ़ा जाए और जरूरत के हिसाब से विचार किया जाए यह गुण हमारे महान बिजनेस मैन रतन टाटा जी के अंदर है वह बोलते हैं कोई निर्णय सही या गलत नहीं होता है मैं पहले निर्णय लेता हूं फिर उस निर्णय पर कार्य करके उसको सही बनाता हूं वह बोलते हैं मैं निर्णय लेने के बाद कभी उस पर विचार नहीं करता हूं कि सही था कि गलत था बस उस निर्णय पर कार्य करता हूं और सही बनाता हूं|

Arvind

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *