अगर आप अपने उद्देश्यों goal को प्राप्त करने में व्यस्त नहीं है तो आप किसी दूसरे के उद्देश्यों goal को पूरा करने के लिए काम कर रहे होंगे|

If you are not busy in oven goals then you are working to achieve someone else goal.

यह सच बात है कि अगर आपके पास कोई मिशन या विजन नहीं है तो आप अपने मिशन विज़न और goals को प्राप्त करने के लिए कार्य नहीं कर रहे हैं तो आपको किसी दूसरे के goals को पूरा करने के लिए काम करना पड़ेगा|

ज्यादातर लोग जो नौकरी कर रहे हैं बस बिना किसी उद्देश्य के नौकरी कर रहे हैं तो वह जिस संस्था या फिर जिस कंपनी के मालिक के लिए काम कर रहे हैं वह उस मलिक के goal को पूरा करने के लिए मेहनत कर रहे हैं|

कंपनी के मालिक बड़े आदमी इसलिए बन जाते हैं क्योंकि उनके goal को पूरा करने के लिए पूरी टीम या स्टाफ दिन रात काम कर रहा होता है और अपने जीजान से मेहनत करके मलिक के उद्देश्यों को पूरा कर रहे होते हैं|

मैं यह नहीं बोल रहा हूं की नौकरी करना गलत है बस मैं यह बताना चाहता हूं की नौकरी करते वक्त अगर आप का कोई goal नहीं है तो आप सिर्फ दूसरे के goal को पूरा करने के लिए ही कार्य कर रहे हैं अगर उदाहरण के लिए आप 2 साल में एक फिक्स अमाउंट इकट्ठा करके कुछ करना चाहते हैं तो आपका goal को पूरा करने का जरिया है|

अगर आप रेस्टोरेंट, होटल में काम इसलिए कर रहे हैं कि इसकी जानकारी इकट्ठी कर लूंगा और फिर मैं अपना रेस्टोरें,ट होटल चालू करूंगा तो अच्छी बात है क्योंकि आपका goal नौकरी करके जानकारी इकट्ठा करना नॉलेज प्राप्त करना व कंटेंट बनाना यह है| यानी की माल की सप्लाई कहां से होती है|

इसमें प्रॉफिट है कि नहीं क्या-क्या करना पड़ता है तो नौकरी करना सही है पर बस आप हर महीने खर्च चलाने के लिए नौकरी कर रहे हैं तो आप अपने आप के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं बस आप अपना समय काट रहे हैं तो मैं आपसे कहना चाहूंगा आप अपने goal बनाएं और उसके हिसाब से नौकरी व कार्य ढूंढे और अपने goal को पूरा करें|

हर व्यक्ति के पास पहले एक लिखित goal होना चाहिए फिर उसी के हिसाब से कार्य या नौकरी करना चाहिए और अपने goal को पूरा करना चाहिए न की जिंदगी भर किसी दूसरे के goal को पूरा करते रहना चाहिए|

ARVIND

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *