There is no perfect product or service in the world every service product require improvement day to day

ऐसा आज तक संसार में कोई प्रोडक्ट या सर्विस नहीं है जो संसार में पहले दिन ही या पहले वर्जन में पर्फेक्ट बन गई हो अतः हर सर्विस में या प्रोडक्ट में हर पल इंप्रूवमेंट की गुंजाइश होती है|

अतः आपको पहले दिन या पहले वर्जन में कभी भी परफेक्ट सर्विस या प्रोडक्ट कि नहीं सोचना चाहिए आपको एक छोटे से काम से अपना कार्य अपना प्रोडक्ट या सर्विस को चालू कर देना चाहिए और समय के हिसाब से उसमें सुधार व परिवर्तन चालू कर सकते हैं और धीरे-धीरे आगे बढ़ सकते हैं ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपको बस चलना चालू करना है चाहे आप एक कदम चले आपके एक गज दूरी तय करना मुश्किल सा लगेगा मगर आप सोचें हर दिन एक कदम भी चले तो हम साल भर में वह एक गज दूरी तय कर ही लेंगे अगर हम सोचे यह काम बहुत बड़ा है जब सही समय आएगा तब करेंगे तो यह कभी नहीं हो पाएगा बस आप अपना प्रोडक्ट या सर्विस चालू कर दें|

उदाहरण के लिए कोई भी बड़ी कंपनी पहले दिन ही बड़ी नहीं बन गई पहले दिन उसने छोटा सा ही कदम उठाया था जैसे कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट ने पहले सिर्फ और सिर्फ किताबों को ऑनलाइन बेचने व डिलीवरी करने के लिए चालू हुई थी और धीरे-धीरे उसमें बदलाव करते गए और आज हजारों बिलियन डॉलर की कंपनी बन गई तो हमेशा आप एक कदम से चालू करें और समय के हिसाब से सुधार व परिवर्तन करते रहें कभी भी पहले दिन बाद प्रोडक्ट या सर्विस की न सोचे न ही परफेक्ट प्रोडक्ट और सर्विस की सोचे बस चालू कर दें|

यही कॉन्सेप्ट आपकी नई अच्छी आदतें चालू करने पर लागू होता है अगर आप हर दिन मॉर्निंग वॉक चालू करना चाहते हैं तो पहले दिन सिर्फ आप मॉर्निंग में जाग जाओ बस इतना ही काफी है दूसरे दिन जूता पहन के 5 मिनिट वॉक करके आओ और धीरे-धीरे आप हर दिन 1 घंटे मॉर्निंग वॉक कर लोगे पहले दिन ही मत करो कि मैं 1 घंटे वर्क कर लूंगा जैसे हम मैं हेल्दी फूड खाना चालू करना है तो पहले बस कोई एक हेल्थी फूड खाने की आदत डालो धीरे-धीरे सारे हेल्दी फूड खाना चालू कर दो अच्छा एक कदम भी अच्छा है बस इसे चालू करें|

Arvind

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *