अगर आपने कोई GOAL सेट किया है तो आप उसको कर डालो आपको मोटिवेशन की क्या जरूरत है:- ELON MUSK

एक इंटरव्यू में ELON MUSK से पूछा गया कि जब आप कोई GOAL सेट करते हैं तो उसको पूरा करने के लिए मोटिवेशन कहां से लाते हैं ELON MUSK ने बोला Question समझ में नहीं आया ऐसा तीन बार रिपीट किया|

जब ELON MUSK ने जवाब दिया जब आप ही ने GOAL सेट किया है तो why the hell you need motivation just you to done it completed आपको मोटिवेशन की जरूरत ही क्यों है यह सच बात है कि GOAL तो आपने ही सेट किया है तो आपको मोटिवेशन क्यों ही चाहिए अगर आप को मोटिवेशन की जरूरत पड़ रही है इसका मतलब GOAL आपका नहीं है आपने किसी का COPY किया है अगर GOAL आपका है तो आपको किसी भी टाइप का मोटिवेशन नहीं चाहिए|

मैं इसको आपको अपनी उदाहरण के तहत बताना चाहूंगा जब मैंने IIT एग्जाम क्लियर करने का GOAL बनाया तो यह सच बात यह थी कि मुझे किसी भी बाहरी FORCE की जरूरत नहीं थी न ही कोई मोटिवेशन की जरूरत थी मैं हर दिन बिना Saturday and Sunday के हर दिन सुबह 7:00 बजे कोचिंग पहुंच जाता था और शाम 9:00 बजे तक पढ़ाई करता रहता था क्योंकि यह GOAL मेरा ही था मैंने ही बनाया था मुझे घर मैं किसी का भी pressure नहीं था न ही मेरे माता-पिता जी ने मुझे बोला था कि आप IIT की तैयारी करो|

हां एक बात थी कि मैंने जब IIT का GOAL सेट किया तब मेरा why clear था कि मुझे

IIT का एग्जाम क्यों क्लियर करना है क्योंकि मुझे अच्छे से पता था कि अगर एक बार IIT निकल गया तो फिर मुझे जॉब के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और IIT से जॉब आसानी से मिल जाएगी और अच्छी सैलरी वाली जॉब मिल जाएगी|

मैंने अपने जीवन में जितनी ही GOAL सेट किए सबको प्राप्त किया क्योंकि वह GOAL मेरे ओरिजिनल GOAL थे कहीं से COPY नहीं किये थे और मुझे किसी बाहरी FORCE की जरूरत व मोटिवेशन की जरूरत नहीं पड़ी और उन GOAL को पूरा किया|

ARVIND

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *