जीवन में सब्र होना बहुत जरूरी है अगर आपके पास सब्र नहीं है तो आप कितने भी टैलेंटेड बने रहे पर आप सफल नहीं हो पाओगे|
महान लोगों ने हमेशा हमेशा यही सिखाया है कि जीवन में सफलता के लिए सब्र का बहुत महत्व है जब किसी कार्य को करते हैं तो सफलता थोड़ा सा समय मानती है न कि आपने आज चालू कर दिया और आप 6 महीने या साल भर में सफलता प्राप्त कर लो|
किसी भी कार्य को सफलता के लिए एक GOLDEN RULS है किसी भी कार्य को चालू करने के बाद आप 3 साल का समय दो आप सफल हो जाओगे क्योंकि पहले वर्ष आप क्या चाहिए बिजनेस के लिए उसी में निकल जाता है, दूसरे साल आप mentally strong हो जाते हैं तब जाकर तीसरे साल सफलता प्राप्त होती है|
एक कहावत है कि एक बच्चा पैदा होने के लिए 9 महीने का समय लगता है और आप जीवन भर के लिए सफलता रातों – रात पाना चाहते हैं अगर आप को रातों-रात सफलता मिल भी गई पर यह ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाती है आपने देखा होगा की जुआ में पैसा जीतने वाला व्यक्ति उस पैसे को अपने पास ज्यादा दिन तक नहीं रोक पाता है KBC अमिताभ बच्चन जी के प्रोग्राम में कितने लोग करोड़ों रुपए जीते हैं मगर आप देख पाओगे कि कुछ समय बाद वह फिर से गरीब हो जाते हैं|
जो सफलता स्टेप बाय स्टेप प्राप्त होती है तो आप सीख जाते हैं की सफलता प्राप्त करने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है अगर लाइफ में फिर से उतार चढ़ाव आता है तो आप फिर से सफलता के सिद्धांत अपना कर सफल हो जाते हैं जो आपने पहली सफलता प्राप्त करते वक्त सीख ली थी और सबसे बड़ी बात यह है कि यह गुण फिर आप दूसरों को सिखाते हैं जैसे अपने परिवार के बच्चे परिवार सदस्य, समाज व गांव सभी को सिखाते हैं और आप रोल मॉडल बन जाते हैं|
सफलता के लिए थोड़ा सब्र करना सीखो और सफलता की राह में अगर कोई मुसीबत आ रही है तो उनको दूर करें और धैर्य के साथ आगे बढ़े|
सबसे बड़ी बात यह है कि जब आप स्टेप बाय स्टेप सफल होते हैं तो आप सफलता हमेशा के लिए सीख जाते हैं और वह गुण आप किसी भी कार्य को करने के लिए APPLY कर सकते हैं और उस कार्य में सफल हो जाते हैं|
सारे उद्योगपति जैसे टाटा अंबानी अपने सभी क्षेत्र में सफल है|
Arvind