पैसा आपका दोस्त है| (money is your friend).
हमारे जीवन में जैसे घर, परिवार, दोस्तों, नाते – रिश्तेदारों का महत्व होता है उसी प्रकार हमारे जीवन में पैसे का भी महत्व होता है जैसे सोचो अगर आपके मां-बाप आपके पास नहीं है तो आप कैसा महसूस करते हैं जैसे कि अनाथ, अकेलापन, दुखी अपनी बात किसी के साथ शेयर नहीं कर पाना अगर आपको कोई दुख है तो किसी को बता नहीं पाना या फिर आपके पास समस्या आन पड़ी तो किसी समाधान के लिए किसी से नहीं पूछ पाना आदि जैसी समस्याएं मां-बाप के न होने पर हमें सामना करनी पड़ती है|
इस प्रकार जब आपके पास पैसा नहीं होता तो आपके पास किसी कार्य को नहीं कर पाना सुख सुविधा के साधन नहीं होना अच्छा खाना– पीना नहीं कर पाना अच्छे-अच्छे कपड़े नहीं पहन पाना किसी की सहायता न कर पाना न ही कहीं घूमने जा पाना न ही अच्छा घर व गाड़ी नहीं खरीद पाना जैसी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है|
हम जानते हैं की बहुत सारे लोगों को बचपन में ही यह बता दिया जाता है कि पैसा कुछ भी नहीं होता पैसे से खुशी नहीं खरीद सकते ज्यादा पैसे वाले लोग चोर corrupt loan होते हैं हमारे मन में गलत कहानी चढ़ा दी थोड़ा बहुत जीवन यापन के लिए पैसा प्राप्त कर लेना आदि जैसी कहानियां या तो हमें किसी शिक्षक, समाज, नाते – रिश्तेदार या फिर मां-बाप के द्वारा प्राप्त हुई है और यह सारी कहानी हमारे मन में बैठ गई है और अवचेतन मन में बहुत मजबूत स्थान बना लिया है|
आप सोचो जरा यह सब पैसे के बारे में मन गढ़न कहानियां बहुत ही गलत है जरा रुक कर थोड़ा विचार करो यह सारी कहानियां बहुत घटिया छोटी मानसिकता वाली है बहुत ही गरीब लोगों की मानसिकता है यह सब छोटे-छोटे मानसिकता वाले लोगों की गरीब लोगों की कहानी है|
मैं आपको बताना चाहता हूं कि पैसा सब कुछ नहीं होता पर पैसा बहुत कुछ होता है आपने देखा होगा कि पैसे की वजह से ही पति-पत्नी के रिश्ते में बिखराव होते देखा होगा लड़ाई झगड़ा होते देखा होगा बाप बेटे में पैसे के लिए झगड़ा होते हुए देखा होगा|
जीवन में पैसा होना बहुत जरूरी है पैसा आपका एक दोस्त है जो आपको हर जगह सम्मान प्यार और प्रतिष्ठा प्राप्त करने में सहायक होता है पैसा आपकी मूलभूत सुविधाएं जैसे रहने के लिए अच्छा घर अच्छी गाड़ी बंगला अच्छा जीवनसाथी और अनेक मूलभूत सुविधा प्राप्त करने में सहायता करता है अतः मैं हमेशा कहता हूं कि आप पैसे से उतना ही प्यार करो जितना एक मां-बाप अपनी औलाद से करता है और अधिक पैसा प्राप्त करने की मानसिकता रखो|
पैसे के बारे में अच्छे विचार रखो अधिक पैसा कमाने का विचार रखो तो पैसा आपके पास बहुत मात्रा में आएगा और आपके पास हर कार्य के लिए हमेशा पैसा रहेगा|
बस मैं यह बताना चाहता हूं कि पैसा आपका मित्र है और पैसे से बहुत महान कार्य किया जा सकते हैं ज्यादातर पैसे वाले लोग बहुत महान व ईमानदार होते हैं समाज कुछ एक या दो तत्वों या गरीबों को छोड़कर ज्यादातर पैसे वाले लोग महान होते हैं विनम्र होते हैं जमीन से जुड़े लोग होते हैं सभी का सम्मान व प्यार करने वाले होते हैं|
उदाहरण के लिए माननीय श्री रतन टाटा जी, श्रीमान इंफोसिस फाउंडर श्री नारायण मूर्ति सुधा मूर्ति जी जमशेद टाटा जी जैसी बहुत उदाहरण जिनके पास हजारों लाख करोड़ पैसा होने के बाद भी जनता से कनेक्ट होते हैं ग्राउंडेड होते हैं और अधिक विनम्र होते हैं|
अगर आपके पैसे के बारे में आप अच्छे प्यारे विचार व सोच रखोगे तो पैसा आपके पास उड़कर चुंबक की तरह चलकर आएगी बस पैसे से प्यार करो पैसे का सम्मान करो उसे अच्छे कार्य में लगाओ दान करो दूसरे गरीब व वंचित लोगों की सहायता करो तो आपके पास बहुत पैसा आएगा और आपके पास हमेशा पैसा बहुत-बहुत अधिक मात्रा में पैसा रहेगा
मैं ज्यादातर अपने आसपास ऑफिस के लोगों को उदाहरण देता हूं एक बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड कैसे बनते हैं सबसे पहले वह एक दूसरे के बारे में अच्छे विचार रखते हैं फिर एक दूसरे के बारे में अच्छी-अच्छी बातें करते हैं फिर एक दूसरे के बारे में अच्छा फील करते हैं फिर एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं|
फिर जाकर बहुत एक दूसरे के साथ रहने के लिए या फिर शादी करने के लिए अपनी की जान लगा देते हैं फिर एक दूसरे के लिए दुनिया से लड़ जाते हैं यहां तक जिन मां-बाप या भाई बहन ने उन्हें पाल पोस के बड़ा किया होता है उनके खिलाफ भी चले जाते हैं और साथ में रहने की कोशिश करते हैं अंतत साथ में रहने लगते हैं|
अगर इतना प्यार पैसे से करने लगे तो मैं वादा करता हूं कि आपके पास पैसा बहुत-बहुत अधिक मात्रा में आपके पास आएगा और यह सोचना बंद कर दें कि पैसा आएगा यह तो इस यूनिवर्स का कार्य है कि आप जिस चीज से प्यार करते हैं पसंद करते हैं वह आपको यूनिवर्स प्रोवाइड करेगा|
arvind