बुरे कर्म का बुरा नतीजा नहीं मानो तो कर देखें जिन्होंने कर देखा उनके जाकर घर देखो|”

यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कहावत है कि अगर आप कोई भी गलत बुरा कार्य करते हैं तो उसका बुरा ही नतीजा होगा अगर किसी व्यक्ति को विश्वास नहीं होता है तो उस व्यक्ति को सलाह दी जाती है कि आप गलत कार्य करने से पहले आप उन लोगों के घर जाकर देख लो जिन्होंने गलत कार्य कर रखे हैं|

उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति सोचता है कि शराब पीने से कुछ नहीं होता है तो थोड़ा-थोड़ा तो पी सकते हैं तो उसको सलाह है कि जो व्यक्ति पहले से ज्यादा पीता है तो उस व्यक्ति के घर जाकर उस व्यक्ति के घर वालों से जाकर पूछो कि शराब पीने से क्या फायदे या नुकसान है आपको पता चल जाएगा कि दारु पीने के बाद वह व्यक्ति अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करता है आप मां-आप के साथ कैसा व्यवहार करता है या फिर आसपास के पड़ोसियों के साथ कैसा व्यवहार करता है|

क्या शराबी व्यक्ति के बच्चे व पत्नी उस व्यक्ति का सम्मान करते हैं उस व्यक्ति की बात मानते हैं उस व्यक्ति को अपना आइडल मानते हैं क्या? नहीं भाई नहीं मानते हैं न ही उस व्यक्ति का सम्मान करते हैं|

उस व्यक्ति की हेल्थ देखो कैसा लगता है कितना बीमार रहता है ज्यादा शराबी व्यक्ति अपने बच्चे पत्नी व मां-बाप व आसपास पड़ोस के व्यक्ति के साथ बस उनकी गली में झगड़ा करते पाए जाते हैं|

कुछ लोग यहां सोचेंगे कि ऐसा गुड तो गरीब और देसी दारु पीने वालों को मैं पाए जाते हैं पर मैं तो एक कारपोरेट अच्छी कंपनी के कार्य करने वाला व्यक्ति हूं|

मैं तो बाहर जाकर शराब पीता हूं तो भाई साहब बताना चाहूंगा ऐसा शुरू शुरू में लगता है और हम दो-चार साल तक यह स्टैंडर्ड मेंटेन भी कर पाते हैं पर जब पुराने शराबी हो जाते हैं तो आप भी ऐसे ही बन जाते हैं आपकी शराब बाजी से आपके घर परिवार वाले व्यक्ति भी बहुत परेशान हो जाते हैं और आप भी एक समय बाद सोचते हैं कि दारू मुझे बर्बाद कर रही है पर आप उसके आदि  हो जाते हैं और तब आप चाह कर भी दारू नहीं छोड़ पाते हैं|

मैं समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि किसी भी गलत कार्य का परिणाम कभी भी अच्छा नहीं हो सकता है|

दूसरा उदाहरण लेते हैं कि कोई औरत या लड़की फिजिकल रिलेशनशिप में किसी के साथ भी या बहुत सारे बॉयफ्रेंड बनाती रहती है और जल्दी-जल्दी बॉयफ्रेंड चेंज करती रहती है या फिर एक शादीशुदा औरत है और वह फिर भी दूसरे मर्दों व्यक्तियों के साथ अपने फिजिकल रिलेशनशिप रखती है तो एक समय बाद उस औरत या लड़की को उसके घर वाले भी उस लड़की व औरत का सम्मान नहीं करते और न ही समाज व नाते रिश्तेदारों में उसका सम्मान रहता है और कुछ समय बाद जो दूसरे व्यक्ति होते हैं वह भी उसका साथ छोड़ देते हैं|

क्योंकि सारे लोग स्मार्ट होते हैं सभी जानते हैं जो लड़की या औरत अपने परिवार बच्चे मां-बाप की नहीं हुई तो मेरी क्या ही होगी और अंतत उस लड़की का बहुत ही बुरा हाल होता है यहां तक की देखा गया है या तो बह लड़की या औरत किसी नशीले पदार्थों का सेवन करने लगती है या फिर कोई गलत कार्य करने लगती है|

जो हमारे समाज व सरकार ने कायदे कानून, नियम बनाए हैं वह बहुत ही सोच समझ कर बहुत सारे चीजों को ध्यान में रखकर बनाए हैं|

अतः मैं यही कहूंगा हमें कोई भी गलत कार्य करके देखने की जरूरत नहीं है हमेशा दूसरे लोगों से सीखना चाहिए हमारी जिंदगी इतनी बड़ी नहीं है कि हर गलत कार्य करके देखें फिर पता करें कि क्या गलत है या क्या सही है

हमें हमेशा दूसरे लोगों से सीखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए इसी को बुद्धिमानी समझदारी स्मार्टनेस कहते हैं|

Arvind

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *