अगर आप सोचते हैं जीवन में सही समय या सब कुछ अच्छा होगा या परफेक्ट समय होगा जब ही कोई अच्छा या बड़ा कार्य चालू करूंगा तो यह वही बात हो गई जब सारी ट्रैफिक लाइट ग्रीन होगी तब ही घर से निकलेंगे ऐसा कभी नहीं हो सकता है|
ज्यादातर लोग सोचते हैं कि जीवन में सब कुछ सही होगा जब ही कोई कार्य चालू करेंगे तो ध्यान रखना ऐसा समय कभी भी नहीं आएगा जो भी आप कार्य करना चाहते हैं आज अभी से चालू कर दो और रास्ते में जो भी चीज या समस्याएं आएं उनको उस समय सुलझाया जाएगा और उस समय पर उनका सामना किया जाएगा|
जब आप कार्य को चालू करो आप यह मत सोचना की जब सारी ट्रैफिक लाइट ग्रीन होगी जब ही घर से बाहर निकलूंगा ऐसा कभी नहीं होने वाला है|
ऐसा है जीवन में कोई परफेक्ट समय जैसी चीज नहीं होती है हर समय परफेक्ट ही होता है बस जो करना चाहते हैं कर डालो और चल पढ़ो रास्ता अपने आप मिलते जाएंगे|
आपको किसी कार्य को करने की बस आवश्यकता होती है जब आप उस रास्ते पर चल पढ़ोगे तो आप पाओगे की चीज अपने आप होती जाती हैं और आप आगे बढ़ते जाते हैं और ज्यादा लोगों के पास यही समस्याएं होती है कि वह सोचते रहते हैं कि मैं इस कार्य को चालू करूंगा ऐसा हो जाएगा वैसा हो जाएगा जब ही कार्य को चालू करूंगा|
मेरी सलाह मैं बस आप चालू कर दें अभी के समय में कोई अच्छा समय नहीं होता है उदाहरण के लिए मेरे जीवन में मैंने ऐसे बहुत से कार्य किये इसके बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं था मुझे 0% जानकारी नहीं थी और बस मैंने मन में ठान लिया कि इस कार्य को करना है तो बस मैं उस रास्ते पर चल पड़ा और सक्सेस हो गया|
जैसे कि मैं और मेरा रूम पार्टनर सन 2009 दिसंबर Month में एक रात डिस्कस कर रहे थे कि अरविंद हम आगे क्या करेंगे अभी तो हमारी जॉब नहीं लग सकती है क्या करेंगे या लग सकती है तो छोटी मोटी जॉब लगेगी तो ऐसे डिस्कस करते हुए हम लोग पहुंचे हम MCA करते हैं वह भी IIT रुड़की से फिर मैंने रूम पार्टनर से पूछा इसकी तैयारी कैसे होगी तो उसने बताया कि एक कोचिंग है वहां से ईट की तैयारी होती है और उसके अगले दिन में उस कोचिंग पहुंच गया और वहां रिसेप्शन पर एक MAM बैठी थी तो उनसे मैंने पूछा कि मुझे MCA एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना है तो उन्होंने बोला कि 3 हजार फीस है तो मैंने बोला मैं मेरे पास तो अभी दिसंबर MONTH में इतना पैसा नहीं है मैं आपके जून में दे दूंगा क्योंकि मेरे पिताजी एक किसान है और उनके पास गर्मियों में पैसा आएगा तो तब मैं दे दूंगा तो उन्होंने बोला कि सर से बात कर लो|
तो सर ने बोला कि आप सिर्फ 1000 से रजिस्ट्रेशन कर लो बाकी आप गर्मियों में दे देना मैं अगले दिन दोस्तों से पैसा लेकर अगले दिन से कोचिंग जाना चालू कर दिया और ईट से MCA सक्सेसफुल कंप्लीट किया और मैं वादे से कह सकता हूं आज मैं सक्सेसफुल हूं|
इस कहानी से बताने की कोशिश की है कि अगर मैं बैठकर सोचता रहता की ठीक है बाद में कोचिंग कर लूंगा अभी मेरे पास पैसा नहीं है पापा किसान है कहां से पैसा दे पाएंगे मैं क्या ईट जैसी बड़े एग्जाम क्लियर कर पाऊंगा क्योंकि मैं तो एक गांव से हूं|
अगर यह सब सोचता रहता तो मैं आज सक्सेसफुल और महान नहीं होता और आज यह कहानी आप सभी को नहीं बता पा रहा होता|
बस मेरा कहना है कि आप जहां हो जिस हालत में हो आप जो करना चाहते हैं आप बस उस काम को चालू कर दो रास्ता अपने आप मिल जाएगा सभी लाइट ग्रीन होने का इंतजार मत करो|
ARVIND