YOU NOT ASK IT YOU DO NOT HAVE IT.
आपके पास सिर्फ वही नहीं है जो आपने परमात्मा से मांगा नहीं आप अगर परमात्मा से सच्चे विश्वास से मांग कर देखो आपको जरूर मिलेगा परमात्मा से मांगना वैसा ही है जैसा हम अपने मां–बाप से मांगते हैं आप याद करके देखो हमारे मां-बाप इस संसार में है जो आपको सबसे आसानी से आपको चीज दे देते हैं आप 2 मिनट रुको और सोचो कि हमने अपने मां-बाप से जो भी मांगा वह आपको मिला है|
जिस प्रकार इस संसार में हमारे मां–बाप सब कुछ है वही आपका संसार है और माता-पिता ही आपकी दुनिया है|
इस प्रकार हम भी तो परमात्मा परमपिता के बने हुए हैं और हम भी उसकी संताने हैं और वही इस संसार को चला रहा है तो आप एक बार सच्चे दिल से विश्वास के साथ अपना मानकर मांग करके देखो आपको वह सब मिलेगा जो भी आप पाना व मांगना चाहते हैं बस आपको परमपिता पर विश्वास होना चाहिए और उस पर कोई अविश्वास नहीं होना चाहिए|
मैं अपने जीवन में जब एकांत में शांति से बैठता हूं तब मैंने परम पिता से जो भी मांगा होगा परमपिता परमात्मा ने वह सब कुछ दिया|
मैं सच बताऊं परमात्मा ने मुझे सब कुछ दिया है मैंने अपने मन में जो भी चाहत रखी वह सब कुछ दिया है|
आप लोग सिर्फ संसार की चीज जैसे– गाड़ी, बंगला, कार, मकान, अच्छी नौकरी, सक्सेसफुल बिजनेस के अलावा आप यह भी मांग सकते हैं कि आपका जीवन साथी कैसा हो, आपकी संतान कैसी हो यह सब भी मांग सकते हैं आपको सब कुछ मिलेगा आप सच्चे दिल से विश्वास के साथ परमपिता परमात्मा से मांग कर के तो देखो आपको सब कुछ मिलेगा|
अगर आप स्वास्थ्य संबंधी, सगे संबंधी से लड़ाई झगड़ा जैसी समस्याओं से सामना कर रहे हैं जो आप परमात्मा से जाकर बोलो और उनको आप अपनी समस्या बताओ मैं गारंटी के साथ बोल सकता हूं आपको समाधान जरूर मिलेगा हां पर ऐसा नहीं 5 मिनट में समस्या हल हो जाए थोड़ा विश्वास और समय दो भगवान आपकी समस्या को हल कर देंगे|
भगवान को थोड़ा समय तो दो वह आपके लिए वह माहौल वह ENVIRONMENT बना देंगे जिससे आपकी समस्या हल हो जाएगी और अगर आप कुछ चाह रखते हैं तो वह भी आपको मिल जाएगी और आपकी चाह पूरी हो जाएगी
यह ऐसा है जैसे आप अपने मां–बाप के पास समस्या लेकर जाते हैं तो आपकी मां-बाप पूरी जान लगा देते हैं उस समस्या को हल करने के लिए|
हम गलती यह करते हैं कि हम ज्यादातर समस्या अपने मां-बाप को बताते नहीं है उसी प्रकार हम अपनी समस्याएं परम पिता परमात्मा भगवान जी को बताते नहीं है न ही हम परमपिता परमात्मा से बातें करते हैं न ही हम परम पिता परमात्मा के समय बिताते हैं आपको हर कार्य के लिए परमपिता परमात्मा से भगवान से सलाह लेना चाहिए उनसे डिस्कस करना चाहिए वह आपको अपने आप रास्ता दिखा देंगे और हम अपनी जिंदगी बड़ी आसानी से खुशी से आनंद में जी सकते हैं|
आपको परमपिता परमात्मा से ऐसे मांगना है जैसे छोटे बच्चे अपने मां-बाप से कुछ चीज मांगते है मां-बाप खुशी-खुशी उनको दे देते हैं और खुश होते हैं बच्चा कुछ मांग रहा है उसी प्रकार हमारे परमपिता परमात्मा भगवान जी खुश होते हैं जब हम उनसे कुछ मांगते हैं उनसे बातें करते हैं अपनी बात रखते हैं तो परमपिता परमात्मा आपको खुशी-खुशी सारी चीज दे देते हैं|
आप जो मांगेंगे वह आपको मिलेगा आप दरवाजा खटखटा आओगे आपके लिए दरवाजा खुलेगा| बस आपको मांगने की देर है परमात्मा आपको सब कुछ देगा|
आप अपनी इच्छा सूची बनाएं और परमपिता परमात्मा को उस सूची को सौंप दें और उसको धन्यवाद दें आप जल्दी ही पाएंगे कि आपकी इच्छा सूची से चीज प्राप्त होने लगेंगे आपको मांगना विश्वास के साथ है|
यह ऐसा ही है जैसा हम छोटे में अपने पापा को कॉपी किताब पेन, पेंसिल, बॉक्स की सूची लिख कर दे देते थे कि पापा जी मुझे यह सब चाहिए तो पापा जी आपको दुकान पर ले जाकर सब अच्छा-अच्छा नया-नया दिला देते थे पर विश्वास आपको अपने पिताजी जैसा ही भगवान पर होना चाहिए वह भी आपको सब कुछ दिला देंगे बस आपको मांगने की देर है|
ARVIND