जिंदगी के हर मोड़ पर हम चाहे छोटे हो या बड़े हो किसी न किसी चीज या कार्य से डर लगता है डर को निकालने का सबसे अच्छा तरीका है उस कार्य को कर डालो फिर उस कार्य या चीज से कभी डर नहीं लगेगा|

सबसे अच्छा उदाहरण मुझे याद आ रहा है जो हर किसी ने फेस किया होगा वह यह है कि जब हम बहुत छोटे बच्चे होते हैं तो हमारे मां-बाप कुछ कार्य करने के लिए बोलते हैं बेटा सो जाओ भूत आ जाएगा और अंधेरे में वह बच्चा डर जाता है और सोने की कोशिश करने लगता है और सो जाता है और ऐसा बार-बार करने से उन बच्चों के अवचेतन मन में वह समा जाता है और अंधेरे से डरने लगता है और याद आ जाता है कि भूत या रक्षास आ जाएगा|

एक दिन उन बच्चों को बार-बार बोलने से एक दिन व लाइट या उजाला करके घर व कमरे के चारों कोनों में देखता है तो वह मां-बाप से बोलता है कि भूत कहां पर है कोई तो नहीं है और फिर वह भूत व राक्षस से डरता नहीं है और फिर जब मां-बाप द्वारा कुछ बोलते हैं तो वह उसको इग्नोर कर देता है यहां पर मैं बताना चाहता हूं कि जिस चीज से डर लगता है उसको करने के  बाद आप बहुत आत्मविश्वासी महसूस करेंगे|

शक्तिशाली महसूस करोगे और धीरे-धीरे किसी भी चीज से नहीं डरोगे|

नौजवान व युवा लोग हमेशा अपने आप शादी से डरते रहते हैं क्योंकि सोशल मीडिया समाज व जोक्स व कॉमेडी शो वाले ने शादी के बारे में इतनी नेगेटिविटी फैला रखी है कि चाहे लड़का हो या लड़की शादी के नाम पर इतना डरते हैं कि शादी के नाम पर उनकी जान निकल जाती है और उन्हें पता भी है कि मुझे शादी करना है जब और सोच सोच कर के अपनी जवानी निकाल देते हैं जब हार थक के मजबूरी व समाज का प्रेशर और मां-बाप का प्रेशर के कारण 30 के बाद शादी करते हैं|

जब शादी करने के बाद पता चलता है यार शादी में इतनी ज्यादा प्रॉब्लम तो नहीं थी फर्जी इतना ज्यादा डरते थे और उनका शादी का भूत निकल जाता है|

दूसरा ज्यादातर कामकाजी JOB वाले लोग लोगों का सबसे बड़ा भय का भूत होता है कि कहीं इस कंपनी ने निकाल दिया तो मुझे JOB कैसे मिलेगी परिवार का क्या होगा मां-बाप घर परिवार कैसे चलेगा|

मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप ऐसा मत सोचो यह सोच आपको परेशान करती रहेगी और सही से करंट जॉब भी नहीं कर पाओगे और अगर आपने जॉब चेंज कर दी तो वहां पर भी जॉब सही से नहीं कर पाओगे अगर आपको लगता है कि कंपनी या टीम में अच्छा नहीं चल रहा है तो आप जॉब चेंज कर लो|

मेरे हिसाब से यह सब सबसे बड़ा भय का भूत है कि कोई कंपनी आपको निकाल देगी बस आप अपना बेस्ट दो जो आपके हाथ में वह बेस्ट करें बस यही आप कर सकते हैं|

ध्यान रखने वाली बात यह है कि कोई भी कंपनी एंप्लॉयज से ही बड़ी बनती है और कंपनी का मालिक भी जानता जानता है कि अगर उसने एम्पलाई की वैल्यू नहीं की तो उसकी कंपनी कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएगी|

कभी-कभी ऐसा पाया जाता है कि कोई व्यक्ति गलत रिलेशनशिप में पड़ जाता है तो वह यह सोच-सोच कर इस रिलेशनशिप से अलग नहीं हो पता है कि आगे क्या होगा उसको अच्छा पार्टनर मिलेगा कि नहीं या फिर समाज क्या बोलेगा यह घर परिवार के लोग क्या बोलेंगे भाई साहब मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप जरा सोचो आप घर हर पल हर क्षण हर दिन घुट घुट के जिंदगी जी रहे हो आप तिल तिल मर रहे हो या आप हर दिन रो-रो कर जिंदगी जी रहे हैं तो आप हर दिन लज्जित हो रहे हो आप हर पल अपमानित हो रहे हो जो आप इस रिलेशनशिप में क्यों रहना चाहते हैं आप अलग हो जाएंगे जब आप उस रिलेशनशिप से अलग होने के बाद पाओगे की जिंदगी कितनी अच्छी है|

टॉक्सिक रिलेशनशिप से अलग न  हो पाना आपने अपना खुद का भय का भूत बना रखा था और समाज व परिवार में इस भय को हमेशा मजबूती दी रखी थी|

जब आप उस टॉक्सिक रिलेशनशिप से अलग हो जाओगे तो खुले पंखों में दसों दिशाओं में उड़ पाओगे अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जी पाओगे और जो करना चाहोगे वह कर पाओगे और धीरे-धीरे कुछ समय बाद अच्छा पार्टनर भी मिल जाएगा|

मेरा बस यही कहना है कि आप से जिस चीज या कार्य से सबसे अधिक डर लगता है उसे कार्य को कर डालो आपका तुरंत वह निकल जाएगा|

उदाहरण पुलिस थाना अदालत कोर्ट इनसे डर लगता है आप इसे बस कर डालो 3-6 MONTH में पाओगे कि यह सब तो हमारी रक्षा सुरक्षा और हमारी सहायता के लिए बने हैं और फिर यह सब आपके मित्र जैसे लगने लगेंगे और फिर बड़े आराम से EASILY  आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी मित्र से मिलने जा रहे हैं|

ARVIND

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *