Treat employees as your second family not just like resource they all are human like our family member.
हमें सोचना चाहिए की एम्पलाई भी हमारे जैसे इंसान है हमें उन्हें भी अपनी फैमिली जैसा सम्मान व प्यार करना चाहिए एंप्लॉई को भी एप्लीकेशन प्रोत्साहन देना चाहिए और उन्हें ऐसा फील कराना चाहिए जैसे कि वह अपने घर पर ही है और ऑफिस में कोई भी बिना कारण के कोई रिसोर्स नहीं है न कोई बिना कारण के कोई टेंशन नहीं दी जाती है न ही बिना कारण के उन्हें परेशान किया जा रहा है|
अगर आपके एम्पलाई ऑफिस में घर जैसा फील करेंगे तो वह हर चीज के लिए अपने इनपुट देंगे और अच्छे से कार्य करेंगे और अपना 100% OUTCOME देंगे|
कुछ लोगों के दिमाग में यह प्रश्न उठ सकता है कुछ एम्पलाई बहुत ही बदमाश किस्म के होते हैं कुछ एंप्लाइज कामचोर होते हैं कुछ करना ही नहीं चाहते हैं कोई मेहनत ही नहीं करना चाहते या फिर ऑफिस में रहकर माहौल खराब करते हैं खुद तो कुछ कार्य करेंगे नहीं और दूसरे एंप्लॉई को भी कार्य नहीं करने देंगे और दूसरे एंप्लॉई को डिस्टर्ब करेंगे|
तो मैं आपको बता देना चाहूंगा कि ऐसे लोगों कि ऑफिस में कोई जगह नहीं होना चाहिए ऐसे लोग गलत जगह पर हैं उन्हें हमें उनकी सही जगह पर भेज देना चाहिए जिसमें ऐसे लोग अपना काम कर पाए पर ऑफिस में ऐसे लोग नहीं रहना चाहिए|
सोचो अगर ऐसे लोग ऑफिस में होंगे तो ऑफिस का क्या होगा वह ऑफिस डूब जाएगी और जो अच्छे एम्पलाई हैं उन बेचारे लोगों की जॉब और चली जाएगी और हजारों सैकड़ों लोगों को रोजगार उस ऑफिस की वजह से मिल रहा था वह भी मिलना बंद हो जाएगा|
नेगेटिव मानसिकता आलसी कुछ न करने की इच्छा करने वाले व माहौल खराब करने वाले वह झूठ कपट करने वाले या चोरी करने वाले एंप्लॉई के लिए ऑफिस में कोई जगह नहीं होनी चाहिए|
और यह सब हमारे ऑफिस की एम्पलाई LIST में क्लियर लिखा होना चाहिए और उनको एंप्लॉई पर लागू करना चाहिए जिससे अच्छे कार्य करने वाले लोगों को सही मैसेज जाए और बुरे कार्य करने वालों के लिए एक स्ट्रांग मैसेज जाए जिससे ऑफिस में कोई दूसरा व्यक्ति ऐसी हरकत करने की कोशिश न करें|