परिवार व दोस्तों से ज्यादा बॉयफ्रेंड व गर्लफ्रेंड या हसबैंड वाइफ के संबंध अच्छे होने के कारण हसबैंड वाइफ या बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के बीच एक फिजिकल रिलेशनशिप होता है|
हमने आसपास या घर परिवार में देखा होगा जैसे दोस्तों के साथ भी देखा होगा कि एक दोस्त जब तक उसका कोई बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड नहीं होता है तब उस दोस्त के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग होती है साथ में समय बीतता है टाइम देता है जहां बोलते हैं वहां जाने के लिए तैयार हो जाता है जितना पैसा मांगते हैं उतना पैसा दे देता है|
जैसे ही उस दोस्त की शादी हो जाती है या गर्लफ्रेंड बन जाती है तो वह दोस्त का नेचर बदलने लगता है और दोस्त व परिवार वालों को कम समय देने लगता है और कारण यह होता है कि एक दोस्त अपने दोस्तों के साथ जो मिलता था जैसे एक अच्छी कंपनी मिलना साथ में उठना बैठना हंसी मजाक करना व सुख-दुख में साथ देना मिलता था वह उसको अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से मिलने लगा इसके साथ एक चीज एक्स्ट्रा जुड़ गई है वह है फिजिकल रिलेशनशिप जिसकी वजह से वह अब अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड या हसबैंड या वाइफ को ज्यादा प्रायोरिटी देने लगता है और पुराने दोस्तों या परिवार से दूर होने लगता है और अलगाव जैसा महसूस करने लगता है|
आपने कई बार ऐसा सुना व देखा होगा कि बेटा बेटी शादी के बाद बदल गए हैं वह भी आने के बाद कभी बात भी नहीं करते हैं या बेटी शादी के बाद भूल ही गई मायके वालों को या सहेलियां बोलते हैं की शादी क्या हो गई आप तो याद ही नहीं करती है या बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड बनाने के बाद भी यही हाल होता है खाली समय में उससे फोन पर बात करना या उसके साथ घूमने जाना|
बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड या हसबैंड वाइफ के रिश्ते में एक चीज एक्स्ट्रा जुड़ जाती है वह है फिजिकल रिलेशनशिप जिससे एक व्यक्ति अपने दोस्त व परिवार वालों से दूर होने लगता है और उसे लगता है कि अब सारी दुनिया यही है यही मेरा फ्यूचर है यही मेरा भविष्य है यही मेरा सब कुछ है|