अगर आप जिंदा है तो आपका इस धरती पर जीने का कोई न कोई purpose जरूर है|

Find your purpose of life and enjoy your IKIGAI

अगर आप नहीं जानते तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप इस संसार में एक यूनिक व्यक्ति है आप जैसा संसार में कोई भी नहीं है आप का इस धरती पर जन्म लेने का कोई न कोई कारण जरूर है उस परमात्मा ने इस धरती पर भेजा है उसका कोई न कोई कारण जरूर है|

बस आपको अपनी लाइफ का purpose पता करना है कि मैं इस धरती पर क्यों आया हूं मैं धरती पर क्यों जी रहा हूं आप का I K I J A I क्या है जब आपको अपनी लाइफ का परपज पता चल जाएगा तो आप अपनी जिंदगी मैं बहुत इंजॉय करोगे और आपकी लाइफ बहुत सरल व साधारण हो जाएगी और बहुत खुश व आनंद में जिंदगी एंजॉय करोगे|

जैसे कि मेरा AKIJAI और लाइफ purpose दूसरे की सहायता करना और स्टूडेंट को अपनी डिग्री में सक्सेस करना और आगे उनके इंटरेस्ट के हिसाब से कैसे आगे बढ़ाना है या फिर कोई बिना पढ़ा लिखा व्यक्ति अगर कुछ करने में इंटरेस्टेड है तो उसे सही रास्ता बताना कि उस व्यक्ति को क्या करना चाहिए और जीवन में कैसे सफल होना चाहिए यह सब करने में बहुत आनंद आता है बहुत मजा आता है बहुत खुशी मिलतीहै|

दूसरा मजा तब आता है जब मैं कुछ नया सीखता हूं जो मुझे जीवन में आगे बढ़ाने के लिए मेरी सहायता करता है कुछ नया सीखने में मुझे बहुत ही खुशी आनंद आता है|

इन नैनो कर में मुझे बहुत ही आनंद आता है और यह मेरी IKIJAI है

उदाहरण के लिए बाबा साहेब अंबेडकर जी का लाइफ purpose अघूतो वंचित गरीब को उनके सरकार व समाज के अधिकार दिलाना और फिर से उनको मुख्य धारा में वापस लाना और उनके साथ सभी के समान एक जैसा व्यवहार करवाना|

भगत सिंह जी का भारत को स्वतंत्रता दिलाना जिसके लिए वह खुशी-खुशी फांसी के फंदे पर चढ़ गए थे|

स्वामी विवेकानंद जी का लाइफ purpose भारत को आध्यात्मिक विश्व गुरु बनाना और जिसके लिए उन्होंने अपनी जिंदगी का हर पल हर क्षण जिया|

 गांधी का लाइफ purpose अंग्रेजों को भारत से उखाड़ फेंकना और देश को स्वतंत्रता दिलाना सरदार वल्लभभाई पटेल का आजादी के बाद सभी छोटे-छोटे राज्यों और राजाओं को भारत में विलय करना था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *