One person with a commitment is worth more than 100% who have only interest
हम जानते हैं हमने कहीं-कहीं सुना होगा कि मेरा इस चीज में इंटरेस्ट है मैं वह करना चाहता हूं या चाहती हूं मेरा यह करने का मन है ऐसा हम अपने जीवन में अनेकों बार सुनते हैं पर जो लोग सिर्फ इंटरेस्ट की बात करते रहते हैं और कुछ करते ही नहीं है तो वह सिर्फ बातें ही करते रह जाते हैं और जिंदगी में कहीं पर भी नहीं पहुंच पाते हैं|
हां अगर आप जीवन में कुछ बड़ा कर गुजर जाने को इच्छा रखते हैं तो आप सबसे पहले अपने आप से कमेंट करें मुझे यह कार्य करना है और उस बात पर तुरंत ही कार्य करना स्टार्ट कर दो और आप आगे बढ़ जाओगे आप जिंदगी में सही समय का इंतजार मत करो आप जो करना चाहते हैं उसको स्टार्ट कर दो और उस रास्ते पर निकल पढ़ो आपको आगे के रास्ते अपने आप मिलते जाएंगे और आपको बीच में सहायता करने वाले लोग भी ऑटोमेटेकली मिलते जाएंगे|
अब किसी चीज के लिए कमेंट करें और कार्य करना स्टार्ट कर दे उदाहरण के लिए अपने जीवन में हेल्दी बनने के लिए कमिटेड है तो सबसे पहले बाहर का पका हुआ और पैकेज वाला फूड खाना बंद कर देना चाहिए|
और फिर उसको हेल्दी फूड पर ध्यान देना स्टार्ट कर देना चाहिए जैसे आपने खाने में फ्रूट्स एवं वेजिटेबल्स ज्यादा से ज्यादा जोड़ देना चाहिए जिससे उसे प्रोटीन व कार्ब्स ज्यादा मात्रा में मिल सके जो शरीर के लिए बहुत जरूरी है|
बस आप यह मत कहते रहे कि मुझे स्वस्थ रहना है और आप स्वस्थ रहने के लिए कुछ कार्य ही नहीं कर रहे हैं तो जरा सोचो आप स्वस्थ कैसे होंगे आप चाऊमीन बर्गर पिज़्ज़ा मैगी आदि का सेवन कर रहे हैं और आप स्वस्थ होने की बात कर रहे हैं तो ऐसा नहीं हो पाएगा|
आपके थॉट्स वर्ड एंड एक्शन SYNC में होना चाहिए और समर्पित होना चाहिए जब ही आप अपने जीवन में कुछ बन पाओगे या कुछ जीवन में प्राप्त कर पाओगे|
मैं अपने जीवन में कुछ बनने या प्राप्त करने के लिए सबसे पहले थॉट्स को अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए SYNC करता हूं फिर बातें भी अपने उद्देश्य को प्राप्त करने की करता हूं और फिर मैसेज एक्शन लेता हूं और अपना उद्देश्य प्राप्त कर लेता हूं|