लड़के का सफल होना बहुत जरूरी है क्योंकि लोग लड़के से या पूछते हैं कि आप कितना कमाते हो ना कि आप कैसे हो|
यह सच बात है अपने जीवन में देखा होगा कि अगर कोई लड़का एक उम्र के बाद नहीं कमाता है तो उसे लड़के की क्या इज्जत होती है उसके साथ कैसा व्यवहार किया जाता है उसके साथ कैसा सलूक किया जाता है|
हम सभी जानते हैं अगर एक लड़का एक उम्र के बाद नहीं कमाता है तो उसको ना तो उसके घर वाले कद्र करते हैं ना ही बीवी बच्चे का आदर करते हैं ना ही सम्मान करते हैं और आप पास और आसपास के लोग वह नाते रिश्तेदारों की बात है अलग वह तो पता नहीं क्या बात है बनाते हैं क्या-क्या कहानी बनकर लोगों को बताते रहते हैं मुझे जैसे मुझे पहले ही पता था कि यह लड़का निकम्मा है कुछ नहीं कर पाएगा यह लड़का वहां पर यश और आराम कर रहा है और कुछ नहीं कर रहा है| इसके मां-बाप को मैंने कई बार बताया है पर उसके मां-बाप ने एक नहीं सुनी अपनी मनगढ़ंत कहानी बताते रहते हैं और समाज में उसे लड़के वह उसके मां-बाप की बेज्जती करते रहते हैं और बदनाम करने के लिए अपनी पूरी की जान लगा देते हैं उसे लड़के और परिवार का जीना मुश्किल कर देते हैं|
अगर आपको इन सब से बचाना है और सभी का मुंह बंद रख करना है और घर और परिवार में सम्मान पाना है तो आप चाहते हैं कि आपका भाई बहन मम्मी पापा आपकी बीवी बच्चे आपकी कद्र करें आपकी प्रशंसा करें आपका सम्मान करें तो सिर्फ और सिर्फ एक ही तरीका है कि आप अपने जीवन में सफल बने और यह सफलता को हमेशा बनाए रखें तभी आप हमेशा अपने जीवन में सभी से सम्मान प्राप्त कर सकते हैं और सभी के मुंह बंद कर सकते हैं|
ध्यान रखने वाली बात है कि अगर आप जीवन में सभी सफल है तो आपके नाते रिश्तेदार पड़ोसी पूरी कोशिश में लगे होंगे कि आप किसी भी तरह से बर्बाद हो जाओ और आपको बर्बाद करने में पूरी कोशिश कर रहे होंगे पूरे हथकंडे अपना रहे होंगे साम दाम दंड भेद सभी का उपयोग कर रहे होंगे जिससे आप बर्बाद हो और आपका परिवार बर्बाद हो जैसे कि आपकी शादी हो गई है तो आपकी वाइफ को भला बुरा बात कर आपके खिलाफ खड़ा करना उसको उल्टी सीधी बातें बता कर उसे भड़काना और किसी न किसी तरह से आपके घर में लड़ाई करना और आपके घर की शांति भंग करना|
क्योंकि बीवी एक इजी टारगेट होता है आपके घर को तोड़ने का वह बर्बाद करने का क्योंकि वाइफ किसी दूसरी जगह से आई होती है और वह उसे घर के बारे में जिसमें रिश्ता है जाने की पूरी कोशिश में लगी रहती है कि इस घर में क्या चल रहा है इस घर का पेस्ट क्या था और यह लड़का कैसा है जो अभी मेरा पति है सास ससुर देवरा नंद कैसे हैं क्या बैकग्राउंड है यह नॉर्मल सी बात पर वाइफ की इस जिज्ञासा का फायदा उठाकर आसपास के वह नाते रिश्तेदार वह घर परिवार के लोग उसको उल्टा सीधा बात कर कुछ भी unargal बातें बताकर वह झूठी उल्टी कहानी बनकर कुछ भी बता देते हैं और वाइफ तो इन सब से अननोन होती है और उसे सभी से उसे यह सही लगता है और सभी बातों को सत्य बैठी है और अपने दिमाग में उल्टी सीधी इमेज बनाती रहती है और फिर पूरे परिवार से लड़ाई झगड़ा उल्टी सीधी और आप लगाना शुरू कर देती है सबसे बड़ी बात यह है की वाइफ कभी यह नहीं सोचती है कि जो बताया जा रहा है या जो बोला गया है वह सच है कि झूठ है और ना ही किसी से कंफर्म करती है कि ऐसा सुना है वह बात सही है कि झूठ है उसे बात में कितनी सच्चाई है कभी कंफर्म नहीं करती है सिर्फ अपने दिमाग में उल्टी इमेज बनाकर बैठ जाती है और खुद बर्बाद होती है और पूरे परिवार को बर्बाद करने पर उतर आती है जबकि उसकी अच्छी खासी जिंदगी चल रही थी और खुशी से अपना जीवन यापन कर रही थी और अच्छा खासा परिवार सुख में आनंद में जीवन यापन कर रहा था|
पर उसने उसे परिवार के दुश्मनों के चंगुल में फंस कर अपनी जिंदगी बर्बाद की और परिवार को बर्बाद करने पर उतर आई|
अगर किसी भी वाइफ को अगर कोई उल्टा सीधा बता रहा है तो उसको सबसे पहले उन बातों को अपने शुभचिंतक जैसे आपका पति नंद स या देवर जेठ ससुर से कंफर्म करना चाहिए ना कि बस अपने सभी बातों की को सच मानकर बैठी रहे और खुद बर्बाद होती रहे और परिवार को बर्बाद करने पर उतर आए|