INVEST IN THE GOLD, REAL ESTATE, STOCK MARKET CAN FLUCTUATE BUT INVESTMENT THE LEARNING NEVER.

FLUCTUATE ज्यादातर लोग उसका उल्टा करते हैं कि लर्निंग पर बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट करते हैं ज्यादातर भारतीय की अभी भी मानसिकता बनी हुई है की पढ़ाई करके कौन सा कलेक्टर बनना है और पढ़ाई को सीरियस नहीं लेते हैं जब पढ़ाई पर खर्च करने की बात हो तो हजार बहाने बनाएंगे की पढ़ाई के लिए पैसा नहीं है यह दिक्कत है वह दिक्कत है|

जब इस बच्चे या बच्ची को किसी रिश्तेदारी में जाना हो किसी भी फंक्शन में तो उस बच्चा या बच्ची के लिए नए कपड़े दिलवाने के लिए हजारों रुपए निकल आएंगे|

अगर इस बच्चे को पढ़ाई के लिए सिर्फ 1000 फीस भरना है तो फीस के लिए हजारों बहाने बना लेंगे जबकि सभी जानते हैं कि शिक्षा में इन्वेस्ट किया हुआ पैसा कभी भी बर्बाद नहीं जाता है अगर आप शिक्षा पर 1000 इन्वेस्ट कर रहे हैं तो आपको हजारों लाखों की नॉलेज देकर जाएगा और यह नॉलेज एक बीज की तरह कार्य करेगी और आप आगे जाकर अपने बिजनेस व नौकरी में उपयोग करके आगे बढ़ेंगे|

जो आज नौकरी कर रहे हैं या फिर किसी भी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं तो आप अच्छे से बता सकते हैं कि आपने जो फीस भरी थी या फिर पढ़ाई पर इन्वेस्टमेंट किया था उससे कितने गुना फायदा हो रहा है|

बाबा साहब अंबेडकर जी का प्रसिद्ध कथन है शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा क्योंकि हम सभी यह भी जानते हैं कि आज का युग शिक्षा वादियों का युग है और हम सभी जानते हैं शिक्षा वादियों का युग हमेशा रहा है भारत देश में पंडित और बनिया समाज हमेशा पढ़ी लिखी थी और इन दोनों समाज की समाज में हमेशा प्रतिष्ठा रही और यह दोनों समाज हमेशा पूजनीय रहे क्योंकि इन दो समाजों के पास शिक्षा थी और देश की स्वतंत्रता के बाद भी अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाया और अपने बच्चों को अच्छी व उच्च शिक्षा देने के लिए बहुत सारा खर्च किया और हम सभी जानते हैं कि आज IAS, PCS, secretary, joint secretary सरकार राज्य व केंद्र दोनों के सबसे ज्यादा लोग ब्राह्मण और बनिया समाज से ही पाए जाते हैं|

सभी बड़ी पोस्ट पर बनिया और पंडितों का होने का सबसे बड़ा कारण है कि उनको उच्च शिक्षा के महत्व (वैल्यू) का पता था और उन्होंने शिक्षा पर इन्वेस्टमेंट को  हमेशा बढ़ावा दिया|

मैं हमेशा सलाह देता हूं कि अगर आप मजदूर हो, मेड, हो या फिर कोई भी कार्य कर रहे हो तो सबसे पहले आप अपने बच्चों को पढ़ाने पर खर्च करो जिससे जो कार्य आपको करना पड़ रहा है वह आपके बच्चे को न करना पड़े और आपके बच्चे समाज में सभी से कंधे से कंधा मिलाकर चल सके और समाज उनको सम्मान दे|

शादी विवाह, घर, मकान, प्लॉट आदि में खर्च हम बाद में भी कर सकते हैं अगर आपने बच्चे की पढ़ाई के समय खर्च नहीं किया तो आपके बच्चों का पूरा जीवन बर्बाद हो जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *