अगर आप जीवन में कुछ करना चाहते हैं या फिर बनना चाहते हैं तो आपके पास लिखित में गोल होना चाहिए|

हम जानते हैं हर व्यक्ति जीवन में कुछ ना कुछ जरूर करना चाहता है या फिर कुछ ना कुछ बनना चाहता है|

पर छाने वाले हजारों लाखों करोड़ लोग मिल जाएंगे कितने लोग हैं जिनके गोली लिखित में है अगर हम रिसर्च या उत्तर की बात करें तो सिर्फ तीन परसेंट लोग हैं जिनके पास उनके लिखित गोल होते हैं|

जब आप अपने गोल को लिखित लिखते हैं तो यह आपके सब कॉन्शियस माइंड अवचेतन मन में समा जाता है और आपका अवचेतन मन उसे गोल को प्राप्त करने के लिए कार्य करने लगता है|

उदाहरण के लिए आपने देखा होगा या पाया होगा अगर आप सोचते हैं कि मुझे यह कपड़े चाहिए या यह चीज चाहिए या मैं बोलूं कि मुझे ब्लू स्कॉर्पियो चाहिए तो आज रोड पर जाओगे तो आपको ब्लू स्कॉर्पियो ही स्कॉर्पियो देखेंगे आप स्कॉर्पियो की तरह आकर्षित होंगे और जब आप किसी चीज के बारे में बार-बार सोचते हैं बार-बार देखते हैं तो फिर उन पर एक्शन लेना चालू करते हैं और सोचते हैं कि मैं इस स्कॉर्पियो को कैसे खरीद सकता हूं क्या करूं की स्कॉर्पियो को खरीद लूं ऐसा क्या कार्य करूं कि मैं स्कॉर्पियो को खरीदने के लिए पैसा इकट्ठा जोड़ लूं|

आप धीरे-धीरे स्कॉर्पियो को खरीदने के लिए अपनी की जान लगा दोगे और उसकी एक समय बाद उसको खरीद लोगे|

अपने जीवन में अपने गोल्ड को प्राप्त करने के लिए 12 महत्वपूर्ण सेटअप है अगर आप उन्हें फॉलो करते हैं तो जरूर आप अपने गोल को प्राप्त कर लोगे|

  • Have a desire what you do really want
  • Believe that you are goals is achievable
  • Write your goal down
  • Determine your starting points
  • Set a deadline
  • Identity the obstacles in your way
  • Determine the additional knowledge and skill you need
  • Determine the people whose help you will need
  • Make a plan put is targeter
  • Visualise your goal continually
  • Never give up

अगर आप अपने जीवन में इन 12 स्टेप्स को अप्लाई करते हैं तो आप गोल को जरूर प्राप्त कर पाओगे जब लोगों से पूछा जाता है कि आप के क्या गोल है तो बहुत सारे लोग कुछ ना कुछ उत्तर जरूर देंगे और कुछ ना कुछ जरूर बताएंगे पर उनसे पूछो कि आपने अपने गोल को कहीं पर लिखा है तो वह मना ही करेंगे सिर्फ तीन परसेंट लोगों के पास ही लिखित गोल होते हैं और वह सभी लोग उच्च पोजीशन पर होते हैं और अपने जीवन में हमेशा सफल होते हैं|

गोल को लिखना ऐसा है जैसा अगर आप कहीं जाना चाहते हैं तो सबसे पहले डेस्टिनेशन तय करते हैं जब डेस्टिनेशन तय होने के बाद ही आप फ्लाइट टिकट बुक करते हैं फिर डेस्टिनेशन के हिसाब से ही आप अपनी packaging करते हैं जैसे की सर्दी के कपड़े रखना है कि गर्मी के कपड़े रखना है क्या पहनना है अगर आप गोवा का प्लान कर रहे हैं तो आपको समुद्र में नहाने के कपड़े रखना होगा फिर डेस्टिनेशन है होने के बाद ही साथ में क्या-क्या ले जाना है किन-किन को साथ में ले जाना है आदि चीज़ें तय होती हैं|

इस प्रकार जब आपके गोल से होते हैं जब ही आप तय कर पाते हैं की आपको इस गोल्ड को प्राप्त करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत है क्या-क्या कार्य करना पड़ेंगे क्या-क्या न्यूज़ स्किल सीखना पड़ेगी किन-किन लोगों की आवश्यकता होगी कौन-कौन से स्टाफ की जरूरत होगी और कौन-कौन से रिसोर्स को जताना पड़ेगा आदि चीज होती हैं|

पर ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह सब जब ही पता चलता है कि आपका अपने जीवन का क्या गोल है क्या बनना चाहते हैं क्या प्राप्त करना चाहते हैं कितना पैसा चाहते हैं कैसी हल चाहते हैं कैसा परिवार चाहते हैं आदि चीज जब लिखते हैं तब जाकर हम उनको प्राप्त करने के लिए जरूरी स्टेप को फॉलो कर पाते हैं|

आप अपने गोल जरूर लिखें और फिर उसके बाद लिखें कि हमें क्या-क्या करना है क्या-क्या स्टेप्स लेता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *