किसी बिजनेस में आने का तरीका यह है कि आप किसी WELL SETTLE BRAND की FRANCHIES ले लो और आप सफल BUSINESSMAN बन जाओ|

जैसा हम जानते हैं हमारे भारत देश की बात करें तो टाटा ग्रुप, रिलायंस ग्रुप अभी अपनी ऊंचाइयों को छू रहे हैं और वर्तमान में देखें तो पाएंगे कि उनके फेल होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है|

अगर आप उनके किसी प्रोडक्ट या किसी भी सर्विस की FRANCHIES लेते हैं तो आपके सफल होने की संभावना 80% से ऊपर है क्योंकि जब कोई बड़ा ब्रांड आपकी कोई भी FRANCHIES देता है तो वह सभी चीजों को टेक केयर करता है सबसे पहले आपकी कैपेसिटी देखेगा कि आप इस FRANCHIES लेने व चलने लायक हो कि नहीं फिर वह देखेंगे जिस लोकेशन पर बिजनेस सेटअप कर रहे हैं वह लोकेशन सही है कि नहीं वहां पर बिजनेस चलेगा कि नहीं|

उस लोकेशन पर कितना कंपटीशन है आदि चीजों का ध्यान रखेंगे और सबसे अच्छी बात यह है कि यह सारे ग्लोबल ब्रांड है इनको दुनिया जानती है तो आप किसी पहचान के मोहताज नहीं रहोगे क्योंकि इन ब्रांड को सभी जानते हैं तो आपको बहुत ज्यादा एडवर्टाइजमेंट पर खर्च नहीं करना पड़ेगा|

सबसे अच्छी बात यह है कि मटेरियल कहां से आना है कौन सा आना है किस रेट में आना है क्या प्राइस रखना है कौन सा सॉफ्टवेयर USE करना है आदि सारी चीजों की जिम्मेदारी ब्रांड पर ही होती है बस आपको एक LUMP SUM AMOUNT खर्च करना रहता है|

हम जानते हैं कि टाटा और रिलायंस ग्रुप जैसे सभी आगे बढेंगे आप भी आगे बढ़ते जाएंगे|

मेरे कहने का मतलब इन बड़े ब्रांड के साथ आपकी भी नौका पार हो जाएगी|

अगर आपको किसी चीज का एक्सपीरियंस है या किसी फील्ड के जानकार हैं तो उस फील्ड की FRANCHIES लेते हैं तो सोने में सुहागा है आपके सक्सेसफुल होने की संभावना बहुत अधिक हो जाती है|

मैं अपने दोस्त का उदाहरण लेता हूं मेरे दोस्त ने बहुत सारे कपड़ों के शोरूम व स्टोर में काम किया और 6-7 साल उसने कपड़ों के ब्रांड में काम किया और धीरे-धीरे एक पूंजी इकट्ठा करने के बाद उसने किसी बड़े FRANCHIES लेने के बारे में सोचा और सन 2019 में उसने टाटा ग्रुप के स्टारबक्स की FRANCHIES ले ली और आज बहुत अच्छा कमा रहा है जितना एक COMMON MAN सोच नहीं सकता है उससे कई गुना ज्यादा उसके स्टोर शॉप के खर्चे हैं हर महीने के लगभग 2 करोड़ के उसके स्टोर के खर्चे है और 10% से 20% का हर महीने लाभ कमाता है टोटल सेल का|

जब मैं उससे मिलता हूँ तो वह यही बोलता है आप किसी बड़े FRANCHIES के सहारे टिक जाओ आपकी भी नैया पार हो जाएगी|

यह सच बात है कि अगर आप टाटा या फिर किसी अन्य ब्रांड के साथ जुड़ जाओगे तो साधारण सी बात है कि वह ब्रांड आगे बढ़ेगा आप भी आगे बढ़ते जाओगे|

यही बात लागू होती है जैसे मेरे AGE या उससे कम के बच्चे बोलते हैं अगर दादाजी ने बस 500 -1000 की रिलायंस के शेयर खरीद लिए होते तो आज मुझे नौकरी करने की जरूरत नहीं होती घर बैठकर आराम से खा रहा या खा रही होती|

जैसा हम जानते हैं अगर कोई FRANCHIES आगे बढ़ेगा और आपका इन्वेस्टमेंट अच्छा है उसमें तो आप भी आगे बढ़ोगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *