इस संसार में हर व्यक्ति किसी न किसी कारण से है किसी को खराब (गलत) मत बताओ बंद घड़ी भी दिन में दो बार सही समय बताती है|
जैसा हमने कई बार देखा व सुना होगा कि आप किसी काम के नहीं है आवारा हो धरती पर बोझ हो सिर्फ खाने पीने के लिए जिंदा हो ऐसे शब्द हमने अपनी लाइफ में जरूर सुने होंगे और कभी-कभी व्यक्ति अपने आप से बोलते हैं मैं कुछ काम का नहीं हूं मैं आपको बताना चाहूंगा ऐसा नहीं है अगर आप अभी तक जिंदा है इसका मतलब भगवान ने आपके लिए कोई न कोई विशेष कार्य जरूर कर रखा है|
जैसे जब कोई बच्चा या बच्ची 10वीं व 12वीं में फेल हो जाती है तो मां-बाप बोल देते हैं आपकी जिंदगी बर्बाद हो गई है पर आपने देखा हो आज कितने लोग 10वीं व 12वीं फेल महान बन गए हैं तो ऐसा नहीं है कि सिर्फ पढ़े-लिखे लोग ही अच्छा कर सकते हैं आजकल टेक्नोलॉजी का युग आ गया है आप अपना जीवन यापन करने के लिए किसी एक सॉफ्टवेयर का अच्छे से ज्ञान प्राप्त कर लो जैसे video editing, digital marketing, canva, typing, Excel, word, PowerPoint etc. कुछ सीख लो जिसमे ज्यादा शिक्षा की जरूरत ही नहीं है हमने देखा होगा 10वीं 12वीं फेल आज कल बच्चे टोल टैक्स पर टोल कलेक्ट कर रहे हैं तो यह बच्चे भी काम में है न तो कौन टोल पर टोल टैक्स कलेक्ट करता|
मैं यह नहीं बोल रहा हूं कि उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं करना चाहिए पर अगर किसी भी कारण से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए तो निराश मत होना आप बहुत काम के व्यक्ति हैं और जीवन में कुछ न कुछ जरूर कर पाओगे या बन पाओगे बंद घड़ी भी दिन में दो बार सही समय बताती है तो आप तो एक इंसान हैं|
अगर आप जिंदा हो इसका मतलब आप कुछ न कुछ अच्छा जरूर करोगे अगर आप एक छोटी सी दुकान पर भी कार्य कर रहे हैं इसका मतलब है कि आप कई 100 लोगों के हर दिन की चीजों की आवश्यकता की पूर्ति कर रहे हैं यह भी तो एक कार्य है|
निराश मत होना बस सब्र के साथ आगे बढ़ना आप बहुत काम के व्यक्ति हैं|