किसी भी व्यक्ति को अपने मोरल (आत्मा) के खिलाफ कोई कार्य नहीं करना चाहिए अगर आप अपने मोरल के विपरीत कार्य कर रहे हैं मतलब आप अपने आप का अपमान कर रहे हैं|
हर व्यक्ति के अपने जीवन में कोई न कोई नियम व धर्म होता है और उन नियम पर अटूट विश्वास करने लगता है पर जीवन में ऐसा कई बार समय आता है कि उस व्यक्ति के नियम के अनुसार कार्य करना हो तो ऐसे समय में मेरी सलाह है कि आप उस कार्य को न करें क्योंकि अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो आप अपने आप व अपनी आत्मा का अपमान कर रहे हैं|
जो व्यक्ति खुद का सम्मान नहीं कर सकता है अपने मोरल पर टिका नहीं रह सकता है वह व्यक्ति जीवन में कभी भी महान नहीं बन सकता है क्योंकि जब वह अपनी बात खुद ही नहीं मान सकता है तो ऐसा व्यक्ति जीवन में क्या ही करेगा|
उदाहरण के लिए टाटा ग्रुप का एक ही मकसद है देश व लोगों की सेवा करना तो ऐसे टाटा ग्रुप में बहुत सारे बिजनेस है जो घाटे में चल रहे हैं तो बोर्ड ऑफ मीटिंग में निकल कर आता है कि इस यूनिट को बंद कर देना चाहिए पर ऐसा कभी नहीं होता है क्योंकि उससे पता चलाया जाता है कि कितने लोगों को डायरेक्ट व इनडायरेक्ट रोजगार प्राप्त हो रहा है कितने लोगों के घर चल रहे हैं कितने लोगों के परिवार पल रहे हैं|
तो फिर पूरी कोशिश की जाती है कि उस यूनिट को किसी भी तरह प्रॉफिट में लाना है चाहे जो भी हो जाए इसको बंद नहीं करना है|
मेरे जीवन में मेरे द्वारा खुद के लिए नियम धर्म बनाए हुए हैं जो मैं किसी भी हालत में उनको फॉलो करता हूं चाहे परिस्थिति कितनी भी विपरीत कितनी ही विरुद्ध क्यों न हो चाहे मृत्यु ही क्यों नहीं आ रही हो मैं उन नियम धर्म का कभी भी त्याग नहीं करता हूं|
साधारण सी बात है कि अगर आप अपने बनाए हुए नियम धर्म पर नहीं चल सकते हैं तो जीवन में आप क्या ही कर पाओगे आप बिना पेंदी के लोटे की तरह होंगे कि कहीं पर भी कभी भी लुढ़क जाते हैं आपका अता-पता ही नहीं होता है कि आप क्या करना चाहते हो क्या बनना चाहते हो महाभारत से युधिष्ठिर जी का उदाहरण लेते हैं वह कभी भी झूठ नहीं बोलते थे तो उनका पूरा परिवार ही क्यों नहीं हार गए पर वह कभी भी झूठ नहीं बोले|
इस प्रकार से महाभारत से विदुर जी अपने धर्म के विपरीत नहीं गए और अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने महामंत्री के पद का त्याग कर दिया|
अगर आप खुद की बनाई हुई विचारधारा पर नहीं चल सकते हो तो आप अपने जीवन में कुछ नहीं कर सकते हैं|
अभी वर्तमान में महान मोटिवेशनल स्पीकर श्रीमान संदीप महेश्वरी जी भी अपनी विचारधारा बताई कि वह कभी भी अपने यूट्यूब चैनल को कॉमर्स स्लाइस नहीं करेंगे न ही कभी ऐड देंगे जबकि अगर आप आज ऐड चालू करें तो एक दिन का कम से कम एक करोड़ रूपया कमा सकते हैं पर वह इसलिए नहीं करते क्योंकि यह उनके मोरल के खिलाफ है|
जो व्यक्ति खुद का सम्मान नहीं कर सकता वह व्यक्ति जीवन में कुछ भी नहीं कर सकता है