PIGGY BANK जब आप किसी NEGATIVE HABITS, OVER THINKING से परेशान है तो PIGGY BANK CONCEPT का उपयोग करें|

PIGGY BANK ऐसा CONCEPT है जो लोगों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान व सुधार करता है|

PIGGY BANK CONCEPT – अगर आप किसी समस्या को बार-बार दोहराते या शिकायत करते हैं तो आपको उसको बंद करने के लिए आप एक नियम बनाएं जब भी इस समस्या को दोहराएंगे तो हम अपनी PIGGY BANK (गुल्लक) में एक FIX AMOUNT 50₹, 100₹ या 10₹ डालेंगे और 1 साल या एक MONTH बाद इकट्ठा हुआ पैसा हम किसी को दान कर देंगे|

इससे यह होगा कि आप जल्दी ही उस समस्या को बार-बार दोहराना बंद कर देंगे| अगर किसी समस्या को SOLVE कर सकते हैं नहीं तो आप उसका कोई alternative सोचो  और आगे बड़ो उस समस्या में फसे मत रहो |तो हमें कोई ALTERNATIVE नहीं सोचना चाहिए और उसका किसी और को दोष नहीं देना चाहिए|

ALWAYS THINKS ALTERNATIVE CONCEPT की आदत डालें और आप पाएंगे कि कभी आप किसी कार्य या समस्या के लिए कोई शिकायत नहीं करेंगे और आप हमें एक ALTERNATIVE निकाल लोगों और आपके जीवन में महत्वपूर्ण सुधार, शांति और खुशी पाएंगे और आप हर पल आनंदमय जिंदगी जिएंगे|

आप इसका उपयोग अपने परिवार में कर सकते हैं जैसे कि अगर आप महिला / पुरुष है और आपके पति/पत्नी की कोई आदत है जो आपको परेशान करती है जिससे आप बहुत परेशान हो जाते हैं जब आपका पति/पत्नी उस आदत को दोहराते है, तो मैं आपको SUGGEST करूंगा कि उस आदत को ALTERNATIVE सोचें और आप PIGGY BANK का CONCEPT  अपनाएं | अगर कभी REPEATE हो तो आप एक FIX AMOUNT गुल्लक या PIGGY BANK में डाल दें|

आप देखेंगे कि आप जल्दी ही इस समस्या से छुटकारा पा लेंगे और आप खुशी व आनंदमय जिंदगी जियेंगे| यह उल्टा भी कर सकते हैं अगर पति-पत्नी के किसी आदत से परेशान है|

NOTE: – मैं यह नहीं बोल रहा हूं कि पति-पत्नी की उस आदत की बात ना करें आप उस समस्या के बारे में अपने PARTNER से बातचीत करें और उसको आपस में मिलकर सुधार करें पर सोच कर परेशान ना हो|

सबसे प्रसिद्ध उदाहरण है कि आप जब रोड पर गाड़ी चलाते वक्त या ट्रैवल करते वक्त रोड पर गड्ढा ट्रैफिक मिलते हैं तो सरकार को दोष देना चालू कर देते हैं तो मैं यहां कहना चाहूंगा कि आप कोई POSITIVE  ALTERNATIVE सोचें जैसे आप अपना कोई affirmation सोच व बोल सकते हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए PIGGY BANK का उपयोग कर सकते हैं|

यह CONCEPT मैंने अपने जीवन में लागू करके देखा तो बहुत आनंद व खुशी हुयी मैंने PIGGY BANK CONCEPT अपने तेज, ऊंची आवाज बोलने पर लागू किया और लगभग दो महीने में मेने इसमें सुधार कर लिया और आज मैं अपने जीवन में कहीं भी तेज नहीं बोलता हूं चाहे मेरा परिवार हो, मेरे साथी हो और चाहे मेरे TEAM MEMBER हो मैं किसी से कभी भी ऊंची आवाज में नहीं बोलता हूं|

दूसरा मैंने यह PIGGY BANK CONCEPT अपने जीवन में किसी भी व्यक्ति के बारे में NEGATIVE नहीं सोचने के लिए APPLY किया और आज मैंने तय किया कि अगर मैं किसी भी व्यक्ति के बारे में 30 सेकंड से ज्यादा कभी भी NEGATIVE सोचूंगा तो PIGGY BANK में एक FIX AMOUNT डालूंगा और मेने महीने भर मैं इस पर 100% CONTROL कर लिया है और आज मैं किसी भी व्यक्ति या समस्या के बारे में NEGATIVE नहीं सोचता हूं और में एक ALTERNATIVE निकाल लेता हूं|

और आज मेरे MIND में अच्छा, CREATIVE, EXTRA ORDINARY सोचने के लिए SPACE ही SPACE, जगह ही जगह होती है और इसकी वजह से मुझे नए IDEAS आते हैं और नए-नए कार्य कर पा रहा हूं और आनंदमय जिंदगी यापन कर रहा हूं|

अतः आप  किसी भी समस्या जैसे OVER THINKING, FAILURE ,FEAR OF REJECTION , किसी को दोष देना, किसी से घृणा करना, किसी भी दुख के लिए, पति-पत्नी के छोटे-छोटे झगड़े के लिए PIGGY BANK CONCEPT का उपयोग कर सकते हैं

अधिक जानकारी के लिए कृपया आप GOOGLE पर PIGGY BANK SEARCH करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *